उझानी

सुबह से हो रही बरसात ने किया जनमानस को प्रभावित, घरों में दुबके नजर आएं लोग, बाजारों में सूनसान

Up Namaste

उझानी,(बदायूं)। शनिवार को एक बार फिर मौसम का मिजाज बिगड़ गया और सुबह से ही तेज बरसात शुरू हो गई। सुबह से लगातार हो रही बरसात के चलते जन-जीवन अस्त व्यस्त हो गया। बरसात और तेज हवाओं के चलने से ठंड की सिरहन बढ़ी तो नागरिक अपने घरों में ठंड से बचने को दुबक गए जिसके चलते बाजारा पूरी तरह से सूनसान रहे। बरसात के चलते सर्वाधिक परेशानी बेघर, बेसाहराओं नागरिकों के अलावा पशु-पक्षियों को झेलनी पड़ी।

शनिवार की सुबह से ही मौसम ने करवट ली और देखते ही देखते काली घटाओं और तेज हवाओं के साथ बरसात शुरू हो गई। दोपहर तक तेज बरसात और फिर शाम तक रूक-रूक कर बारिश होती रही। लगातार हो रही बरसात के कारण जनजीवन पूरी तरह से प्रभावित दिखा। बरसात के कारण दैनिक मजदूरों को काम न मिल सका और वह निराश होकर अपने घरों की ओर लौट गए वही बाजारों में नगर समेत ग्रामीण इलाकों से लोग नही पहुंचे जिससे दुकानदार हाथ पर हाथ धरे बैठे नजर आए। बरसात के कारण बाजार सूनसान रहे। बारिश से एकाएक बढ़ी ठंड ने सिरहन पैदा कर दी जिससे बचने के लिए लोग अपने घरों में दुबके नजर आ रहे थे। गरीब एवं मध्य वर्गीय आग की ताप से ठंड दूर करने में लगा हुआ था तो साधन सम्पन्न इलैक्ट्रानिक साधनों से ठंड दूर कर रहा था। बरसात और तेज हवाओं वाली ठंड से सर्वाधिक परेशानी बेघर और बेसाहराओं को उठानी पड़ रही थी। शासन के स्पष्ट निर्देश के बाबजूद अभी तक रैन बसेरा नही बन सके जिससे बेघरों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। बरसात के कारण पशु पक्षियों को भी भारी परेशानियों के दौर से गुजरना पड़ रहा है।

Up Namaste

Leave a Reply

error: Content is protected !!