उझानी(बदायूं)। यहां चल रहे कल्याण सिंह ओपन क्रिकेट टूर्नामेंट में बरसात रूकने के बाद पुनः खेल शुरू हुआ। आज हुए मैच में राणा सोल्जर्स ने एमएल वारियर्स की टीम को हरा कर मैच जीत लिया। मैन आफ द मैच का पुरस्कार खिलाड़ी सिद्धार्थ गुप्ता के हिस्से में आया।
खेल के पुनः शुभारंभ होने पर पहला मैच राणा सोल्जर्स और एमएल वारियर्स के बीच खेला गया। सदर विधायक महेश गुप्ता ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करने के बाद पहली गेंद खेल का मैच का शुभारंभ कराया। टास जीतने के बाद एमएल वारियर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए नौ विकेट खोकर 99 रन बनाए जिसमें बल्लेबाज सोनू अधिकारी ने सर्वाधिक 54 रनों की पारी खेली जबकि राणा सोल्जर्स की ओर से गेंदबाजी करते हुए सिद्धार्थ गुप्ता ने तीन विकेट हासिल किए।
बाद में खेलने उतरी राणा सोल्जर्स टीम के खिलाड़ियों ने 10 ओवर में ही जीत का लक्ष्य हासिल कर एमएल वारियर्स को हरा दिया। जीत में सुल्तान अंसारी ने 39 और सिद्धार्थ ने 21 रनों का योगदान दिया। इस दौरान प्रभात राजपूत, विक्रांत मेंदीरत्ता, अरुण अग्रवाल, योगेश प्रताप सिंह, ग्रीश पाल सिंह सिसोदिया, संदीप सक्सेना, किशन चन्द्र शर्मा, कमलेश वार्ष्णेय, विश्वनाथ माहौर, सुशील सक्सेना, रवि यादव आदि लोग मौजूद रहे।