उझानी

उझानी में फिर चला अतिक्रमण हटाओ अभियान, एसएसपी ने अतिक्रमण को लेकर ईओ के कसे पेंच

उझानी,(बदायूं)। मंगलवार की शाम अचानक पालिका के अधिशासी अधिकारी जेपी यादव और सफाई निरीक्षक हरीश त्यागी के नेतृत्व में बदायूं और स्टेशन रोड पर अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया। इस दौरान नालियों पर किए गए अवैध कब्जों को ध्वस्त किया गया। इस दौरान नगर भ्रमण कर रहे पुलिस कप्तान डा. ओपी सिंह ने ईओ से अतिक्रमण हटाओ अभियान की जानकारी ली और कोतवाली समेत पालिका के आसपास अतिक्रमण पर कड़ी नाराजगी जाहिर करते हुए उनके पेंच कसते हुए तत्काल अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए।

आज शाम लगभग पालिका प्रशासन ने ईओ जेपी यादव के नेतृत्व में नगर के बदायूं रोड और स्टेशन रोड पर अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया और नाला-नालियों पर अवैध कब्जों को दुकानदारों द्वारा ही ध्वस्त करा दिया गया। इस दौरान ठेले-खोमचें वालो में हड़कम्प मच गया और उनमें अफरा-तफरी मच गई वही दुकानदार अपने सामान को अंदर करते नजर आ रहे थे। पालिका के अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान नगर में भ्रमण कर कानून व्यवस्था की जानकारी ले रहे पुलिस कप्तान डा. ओपी सिंह से अतिक्रमण के संदर्भ में जानकारी ली और कोतवाली समेत आसपास क्षेत्र के अतिक्रमण न हटाए जाने को लेकर ईओ के पंेच कसे। उन्होंने कहा कि सड़क और पटरियों पर अतिक्रमण नही होने दिया जाएगा। एसएसपी ने ईओ से कोतवाली और आसपास क्षेत्र से तत्काल अतिक्रमण हटाए जाने के निर्देश भी दिए। एसएसपी ने ईओ से वेंडर जोन के बारे में जानकारी भी ली।

Leave a Reply

error: Content is protected !!