जनपद बदायूं

आजादी को संजोए रखना युवाओं की जिम्मेदारीः बीएल वर्मा

बदायूं। केंद्रीय मंत्री बीएल वर्मा ने कहा हिंदुस्तान आजादी के 75 वर्ष पूर्ण कर रहा है और पीएम नरेन्द्र मोदी ने आजादी का अमृत महोत्सव मनाने का निर्णय लिया जो कि जन आंदोलन बना चुका है। पीएम नरेन्द्र मोदी ने हर घर तिरंगा फहराने का आवाहन किया, देशवासियों ने पूरे हिंदुस्तान को तिरंगे से सजा दिया। उन्होंने सभी युवाओं से आवाहन किया इस आजादी को संजोए रखना ही नैतिक जिम्मेदारी है।

इस मौके पर जिलाध्यक्ष राजीव कुमार गुप्ता, सदर विधायक महेश चन्द्र गुप्ता, एमएलसी वागीश पाठक, पूर्व विधायक प्रेमस्वरूप पाठक, सुधीर श्रीवास्तव, एमपी सिंह, शारदेन्दु पाठक, भगवान सिंह मौर्य, हरिओम पाराशरी, जितेंद्र साहू, मनोज गुप्ता, अशोक भारतीय, अकित मौर्य, पारस गुप्ता, सीमा राठौर, अमिता उपाध्याय, मोनिका गंगवार, रजनी मिश्रा, अर्चना गुप्ता, रीता वर्मा, प्रेमलता, गीता, नीतीश वार्ष्णेयख् आशीष शर्मा, मुनेन्द्र साहू, विजयरत्न फौजी, धीरज पटेल, दिवाकर वर्मा, संजीव गुप्ता, पंकज शर्मा, संजीव पाराशरी, डॉ. पंकज, आशीष शाक्य, ज्ञानेंद्र चौहान, अनुभव उपाध्याय उपस्थित रहे।

Leave a Reply

error: Content is protected !!