जनपद बदायूं

खेड़ादास में नींद में छत से गिरा रिक्शा चालक, मौत, परिजनों में मचा कोहराम

ओरछी(बदायूं )। थाना फैजगंज बेहटा क्षेत्र के गांव खेड़ा दास में बीती रात नींद के दौरान एक रिक्शा चालक छत से गिर गया जिससे उसकी मौत हो गई। हादसे की जानकारी जब परिजनों को हुई तब कोहराम मच गया और परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने शव को अपने कब्जें में लेकर पीएम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया है।

बताया जाता है कि ई रिक्शा चालक 35 वर्षीय धर्मेंद्र पुत्र नत्थू ई रिक्शा चलाकर शाम के समय अपने घर पहुंचा और खाना खाकर छत पर सोने चला गया। बताते है कि सुबह तीन बजे घर में सो रहे बीवी बच्चों ने देखा की नीचे की तरफ गिर पड़े हैं। हादसे के बाद परिवार वाले गंभीर हालत में उसे चंदौसी निजी अस्पताल ले गए वहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

Leave a Reply

error: Content is protected !!