उझानी, (बदायूं)। श्री ओम प्रकाश शर्मा इंटर काॅलेज अब्दुल्लागंज में विश्व पर्यावरण दिवस पर पौधारोपण किया गया। बच्चों ने औषधीय, फलदार और पुष्पों के पौधे लगाए। वृक्षों को संरक्षित करने का संकल्प लिया।
गायत्री परिवार के संजीव कुमार शर्मा ने कहा कि प्रकृति से अब और खेल नहीं होना चाहिए और हम सब मिल कर जल, जंगल और जमीन को बचाने के प्रयास करने होंगे। प्रलयंकारी प्राकृतिक प्रकोपों से बचने के लिए हरीतिमा संवर्द्धन करें अन्यथा बाढ़, भूकम्प, तूफानों, अग्निकांडों और महामारियों से बचना मुश्किल होगा। शिक्षक अजब सिंह ने कहा कि प्रदूषण के कारण होने वाली बीमारियों से प्रतिवर्ष करोड़ों लोगों की मृत्यु हो रही है, पौधे हमारे जीवन को बचा सकते हैं। प्रधानाचार्य आरपी सिंह और शिक्षक विपिन मिश्रा ने पौधों का पूजन किया। वृक्षों की महिमा बताई। इस मौके पर क्रांति शर्मा, दीक्षा दुबे, रीतेश, विक्रम सिंह, संजना सक्सेना, सौरभ, रिंकी आदि मौजूद रहीं।