उझानी(बदायूं)। नगर के प्लेनेट प्ले स्कूल में आज होली के पर्व पर आयोजित समारोह में नन्हें मुन्नें बच्चों ने जमकर धमाल मचाते हुए एक दूसरे के रंग गुलाल लगाया और हवा में उड़ाया। इस दौरान होली के लोकगीतों पर बच्चें जमकर थिरकतें हुए नजर आ रहे थे।
होली से पूर्व स्कूल में आयोजित होली खेल समारोह में भाग लेने बड़े उत्साह से नन्हें मुन्नें बच्चें स्कूल पहुंचे थे। स्कूल में पहुंचते ही बच्चों की शरारतें शुरू हो गई और स्कूल परिसर में रखा रंग गुलाल देख कर बच्चें खुद को रोक न सके और गुलाल को हवा में उड़ाया इसके बाद एक दूसरे को रंग गुलाल से सराबोर कर दिया।
इस अवसर पर स्कूल में बज रहे होली के लोकगीतों पर बच्चें नाचने-झूमने लगे। स्कूल संचालक वंदना बब्बर ने बच्चों और उनके अभिभावकों को कैमिकल युक्त रंग से बचने की सलाह दी और होली पर गुलाल का उपयोग करने का आह्वान किया।