उझानी(बदायूं)। उझानी-दिल्ली हाइवे की अथ्थैया पुल के समीप सहसवान की ओर से आ रही तेज गति की दो बाइकें आपस में टकरा गई जिसमें दो लोग घायल हो गए। एक घायल की गंभीर हालत को देखते हुए उसे जिला अस्पताल रैफर कर दिया गया है।
सहसवान के मौहल्ला रूस्तम निवासी शिक्षा विभाग में तैनात ए आर बी अब्दुल खालिक पुत्र रशीद अपनी बाइक से बदायूं आ रहा था। बताते हैं कि उससे आगे चल रही एक बाइक चालक ने उझानी दिल्ली हाइवे की अथ्थैया पुल के समीप गांव की ओर जाने वाले सम्पर्क मार्ग पर अचानक बाइक घुमा दी जिससे अब्दुल खालिक की बाइक उससे टकरा गई और दोनों बाइक सवार घायल होकर सड़क पर गिर पड़े। बताते हैं कि हादसे पर जुटे ग्रामीणों ने दोनों को 108 एम्बुलेंस से अस्पताल भेजा जहां अब्दुल खालिक की गंभीर हालत को देखते हुए उसे जिला अस्पताल भेज दिया गया है। हादसे की सूचना पर दोनों के परिजन भी अस्पताल पहुंच गए।