बिल्सी

स्कूल के बच्चों ने निकाली जागरुकता रैली

बिल्सी,(बदायूं)। विकास खंड अंबियापुर के गांव वागरपुर.सागरपुर स्थित प्राथमिक स्कूल के बच्चों ने संचारी रोग एवं स्वच्छता अभियान के तहत गांव में एक जागरुकता रैली निकाली। गांव की गली.गली में जाकर ग्रामीणों को साफ.सफाई के साथ रहने का आहवान किया। उन्होने कहा कि साफ.सफाई से रहने से संक्रामक रोग दूर रहते है। इसलिए लोगों को साफ.सफाई के साथ रहना चाहिए। रैली को सफल बनाने में शिक्षक गौतम शर्मा, मनीष हंसावत, रामप्रताप यादव आदि मौजूद

Leave a Reply

error: Content is protected !!