जनपद बदायूं

छेड़छाड़ के आरोपियों से रिश्वत मांगना सिपाहियों को पड़ा महंगा, एसएसपी ने किया निलंबित

Up Namaste

बदायूं। उसहैत थाना क्षेत्र में छेड़छाड़ के आरोपियों से रिश्वत मांगने वाले दो सिपाहियों को एसएसपी ने निलंबित कर दिया है। मामले की विभागीय जांच सीओ उझानी को सौंपी गई है।

उसहैत थाना क्षेत्र में कुछ दिन पहले एक लड़की ने दो युवकों पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया था। इस संबंध में पुलिस ने एफआईआर दर्ज नहीं की लेकिन थाने के दो सिपाहियों ने आरोपियों से सौदा शुरू कर दिया। इसकी शुरुआत 10 हजार रुपये से हुई थी। आखिर में आठ हजार रुपये में बात तय हो गई।

बताया जाता है कि इस दौरान आरोपियों ने सिपाहियों की बात अपने मोबाइल में रिकॉर्ड कर ली थी। आरोपियों के मुताबिक यह मामला प्रेम प्रसंग का था लेकिन सिपाही जबरन उन पर नाजायज दबाव बना रहे थे। वह उन्हें डरा रहे थे कि छेड़छाड़ के मामले में उन्हें जेल भेज दिया जाएगा और मुकदमा लड़ते-लड़ते उनके बर्तन तक बिक जायेंगे।

इसके बाद उन्होंने सिपाहियों से बातचीत की रिकॉर्डिंग सोशल मीडिया पर वायरल कर दी। इस मामले को संज्ञान में लेते हुए एसएसपी डॉ. ओपी सिंह ने सिपाही मनोज कुमार और अभिषेक को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। इस मामले की विभागीय जांच सीओ उझानी शक्ति सिंह कर रहे हैं। एसएसपी के अनुसार सीओ द्वारा की गई जांच में प्रथम दृष्टया दोनों सिपाही इस मामले में संलिप्त पाए गए थे, जिस पर उन्हें निलंबित किया गया है।

Up Namaste

Leave a Reply

error: Content is protected !!