सहसवान(बदायूं)। कोतवाली क्षेत्र के गांव खैरपुर खैराती के जंगल में एक पेड़ से युवक और युवती के शवों को लटकता देख ग्रामीणों में सनसनी फैल गई। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को नीचे उतारा और शिनाख्त के प्रयास किए मगर कोई सफलता न मिली फिर शव से मिले आधार कार्ड से दोनों की शिनाख्त हुई। मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा बताया जा रहा है। पुलिस ने शवों को पीएम के लिए भेज कर परिजनों को सूचना दी है।
कोतवाली क्षेत्र के बदायूं मेरठ हाइवे पर ग्राम खैरपुर खैराती के में आम के बाग में आम के एक पेड़ पर युवक और युवती का शव आम के पेड़ पर लटका देख तत्काल ग्रामीणों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी सूचना पर सीओ सीपी सिंह और प्रभारी निरीक्षक विशाल प्रताप सिंह पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए। पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से दोनों शवों को पेड़ से उतारवा कर उनकी शिनाख्त के प्रयास किए मगर सफलता न मिल सकी। पुलिस शवों की जामा तलाशी ली तब जामा तलाशी में मिले आधार कार्ड से युवक की पहचान लंकुश पुत्र विधुरपाल निवासी ग्राम धशा कल्याणपुर थाना गढ़िया रंगीन जनपद शाहजहांपुर और युवती की पहचान प्रेमवती निवासी ग्राम धामीपट्टी थाना हजरतपुर के रूप में हुई।
बताते हैं कि पुलिस को शवों से मिले आधार कार्ड और मोबाइल फोन के जरिए परिजनों को सूचना दी तब पता चला कि मृतका प्रेमवती विवाहित है और उसके बच्चें भी है। यह भी पता चला है कि लंकुश और प्रेमवती में प्रेम प्रसंग चल रहा था जिसके चलते दोनों घर से भाग निकले थे। पुलिस को शवों से दिल्ली से बदायूं तक का रोडवेज बस का टिकिट मिला है जिससे लगता हैं कि दोनों दिल्ली से वापस बदायूं लौट रहे थे कि अचानक ऐसा क्या हुआ कि दोनों ने सहसवान क्षेत्र में उतर कर आत्महत्या कर ली। दोनों के शव मिलने के बाद चर्चा अनार किलिंग की भी हो रही है।
सहसवान क्षेत्र में दो शव मिलने पर पुलिस के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और सहसवान पुलिस से जानकारी हासिल की। पुलिस ने साक्ष्य जुटाने के लिए फॉरेंसिक टीम को भी बुला लिया। इस मामले में जानकारी करने पर प्रभारी निरीक्षक विशाल प्रताप सिंह ने बताया कि मामला प्रथम दृष्टया प्रेम प्रसंग के चलते आत्महत्या का लग रहा है। उन्होंने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है और मामले जांच शुरू कर दी गई है।