बिल्सी

बिल्सी में दीवार गिराने पर निकले चांदी के सिक्के, मची लूट, पुलिस और प्रशासन मौके पर पहुंचा

Up Namaste

बिल्सी(बदायूं)। नगर में जर्जर मकान से हादसा होने के डर के बाद पालिका द्वारा उसे गिराए जाते वक्त अचानक गिराई गई दीवार से चांदी के सिक्के निकल पड़े। चांदी के सिक्के देख भारी संख्या में लोग जमा हो गए और कईयों ने चांदी के सिक्कें लूट लिए। दीवार से चांदी के सिक्कें निकलने की सूचना पर एसडीएम और पुलिस मौके पर पहुंच गई तब कही जाकर भीड़ को काबू में किया जा सका।

नगर के बाला जी तिराहे के समीप प्राचीन ककैया ईंट से बना एक जर्जर मकान लगातार हो रही बरसात के चलते गिरताऊ हालत में पहुंच गया तब नागरिकों से पालिका प्रशासन को सूचना दी जिस पर पर पालिका की टीम जेसीबी के साथ मौके पर पहुंची। बताते हैं कि पालिका की टीम मकान को गिरा रही थी इसी दौरान एक दीवार से चांदी के सिक्के निकलने लगे जिस पर वहां मौजूद मजदूरों के अलावा अन्य लोगों ने चांदी के सिक्कों को समेटना शुरू कर दिया।

चर्चा है कि दीवार से निकले बड़ी संख्या में चांदी के सिक्कें लोग बटोर कर अपने साथ ले गए। चांदी के सिक्के मिलने की चर्चा से बड़ी मात्रा में लोग जमा हो गए तब पालिका की टीम ने पुलिस को सूचना दी। पालिका की सूचना पर एसडीएम और पुलिस पहुंच गई तब भीड़ को संभाला जा सका। अधिकारियों की मौजूदगी में मलबा हटाने का काम शुरू हुआ जिसमें नौ चांदी के सिक्कें मिले जबकि चर्चा है कि 200 से अधिक सिक्कें दीवार से निकले जिसे कई लोग समेट कर अपने साथ ले जाने में कामयाब रहे
इस दौरान मौके पर पहुंची एक वृद्ध महिला ने बताया कि यह मकान मेरा है जो चांदी के सिक्के मिले हैं वह सिक्के दे। जिस पर उप जिलाधिकारी ने आश्वासन दे दिया है आगे जो मलवा हटेगा जो भी धातु या चांदी के सिक्के मिलेंगे वह उन को विधिवत रूप से दिलवाई जाएंगे ।

Up Namaste

Leave a Reply

error: Content is protected !!