बदायूं। बिसौली के सभागार परिसर में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में नशीली दवाओं, धुम्रपान और शराब के उन्मूलन के लिए संवेदीकरण के विषय पर विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर की अध्यक्षता करते हुए अध्यक्ष मो. साजिद ने बताया कि नशा करने से शरीर के अंग खोखले हो जाते हैं और अन्दर ही अन्दर कई घातक जानलेवा बीमारियां उत्पन्न हो जाती हैं इस लिए किसी भी प्रकार के नशे से हम सबको दूर रहना चाहिए। उन्होंने बताया कि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण का मुख्य उद्देश्य आपके छोटे-छोटे विवादों को समझौते के आधार पर निस्तारित कराना है तथा आपको निःशुल्क कानूनी सहायता उपलब्ध कराना है। मौ. साजिद ने बताया कि स्थायी लोक अदालत का गठन हुआ है। जहां से जन उपयोगी सेवायें जैसे बिजली-पानी एवं स्वास्थ के सम्बन्ध में सामान्य जन को अनुतोष प्रदान किया जाता है। जो भी जन उपयोगी सेवायें हैं। उनके सम्बन्ध में कोई विवाद हो तो स्थायी लोक अदालत के माध्यम से निपटारा करा सकते हैं।
शिविर में उपस्थित एसडीएम बिसौली ज्योति शर्मा द्वारा सभी उपस्थित जनसामान्य को नशीली दवाओं, धुम्रपान आदि के सेवन से जनमानस को होने वाले नुकसान के विषय में विस्तार से बताकर जागरूक कराया गयास
शिविर में बिसौली तहसीलदार अशोक कुमार सैनी ने नशीले पदार्थ के सेवन से शरीर को होने वाली हानि के विषय में बताकर जागरूक किया। उन्होने बताया कि शराब, गांजा, तम्बाकू आदि नशीले पदार्थो के सेवन से कैंसर जैसी घातक बीमारी हो सकती है एवं फेफडों आदि में संक्रमण आदि फैल सकता है, इसलिए नशे से विशेष दूरी बनाए रखें।