जनपद बदायूं

आफत की बरसात से दहला बदायूं, जन-जीवन अस्त व्यस्त, फसलों को पहुंचने लगा है नुकसान

Up Namaste

बदायूं। जिले भर में तीन दिनों से लगातार हो रही बरसात नागरिकों के लिए आफत बनने लगी है। लगातार बरसात से जहां जन जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है वही खेती पर बरसात का असर दिखने लगा है। बरसात के चलते बेघरों और बेसाहराओं को सिर छिपाने के लिए दर ब दर भटकना पड़ रहा है।

सितम्बर माह की शरद ऋतु में पिछले तीन दिन पहले शुरू हुई बरसात ने रूकने के बजाय रफ्तार पकड़ ली है जिसके चलते पूरे जिले में जन जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। बरसात के चलते बाजारों में सूनसान हो गई है जिसका खामियाजा दुकानदार विशेष कर फड़ व ठेले खोमचें वालो को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बरसात के चलते मजदूरों का काम धंधा न मिलने से उसके समक्ष रोजी रोटी का संकट खड़ा हो गया है। इस आफती बरसात का सबसे ज्यादा असर खेती पर पड़ने की संभावना बन गई है। स्थिति यह है कि लगातार हो रही बरसात और चल रही तेज हवाओं ने पकाव पर पहुंची धान-बाजरा की फसल को खेतों में बिछा दिया है। किसानों का मानना है कि अगर बरसात न रूकी तो फसलों की पैदावारी पर बड़ा असर देखने को मिल सकता है।
बरसाती सीजन में बरसात न होने पर किसानों समेत जिले के नागरिक सूखा-सूखा करने लगे थे लेकिन लगभग एक माह पिछाई हुई बरसात ने तमाम रिकार्ड तोड़ कर रख दिए है। लगातार हो रही बरसात से परेशान लोग अब भगवान से इसे रोकने के लिए प्रार्थनाएं करने लगे हैं। लगातार हो रही बरसात के चलते शहरी इलाकों समेत ग्रामीण अंचलों में निचले स्थानों पर पानी भर जाने के कारण नागरिकों और ग्रामीणों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। लोगों के आवागमन में लगातार बाधा उत्पन्न हो रही है वही कच्चें व कमजोर मकानों के लिए यह बरसात बड़ी आफत लेकर आई है। गुरूवार की देर रात तक पूरे जिले में बरसात का सिलसिला जारी रहा।

Up Namaste

Leave a Reply

error: Content is protected !!