बिसौली। सी.बी.एस.ई. के कक्षा दस के परिणाम आते ही एसडीबी पब्लिक स्कूल के सभी छात्र छात्राओं के चेहरे ख़ुशी से चमक उठे । पिछले वर्ष की भांति इस बार भी विद्यालय का परिणाम शत-प्रतिशत रहा।
संस्कृति शर्मा ने विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया। करण शाक्य ने द्वितीय व सचिन कुमार तृतीय स्थान प्राप्त किया। विजय दीक्षित ने 94 प्रतिशत के अलावा अंशिका सोलंकी, अश्विनी सिंह, अंकित सागर, चेतना यादव, अरीवा, दिव्यांश आदि बच्चों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त कर सफलता हासिल की। इस अवसर पर सईदा बी, कविता कथूरिया, शिल्पी गर्ग, इंदु सक्सेना, रोमा कपूर, स्वाति अग्रवाल, रिंकल, यशपाल परमार, छविमोहन सक्सेना, विनय सक्सेना, मोहन लाल गुप्ता, विजय चौहान, विष्णु कश्यप, अनमोल सिंह आदि उपस्थित रहे। विद्यालय निदेशक अखिलेश वार्ष्णेय ने मिष्ठान वितरित कर विद्यालय परिवार को बधाई दी। प्रधानाचार्य मीनू एल बत्तरा ने छात्र छात्राओं को शुभकामनायें देते हुए सभी अभिवावकों से विद्यालय खुलने पर नियमित रूप से बच्चों को विद्यालय भेजनें की अपील की।