जनपद बदायूं

नगर विकास मंत्री ने घटपुरी सीएचसी में मेडीकल आक्सीजन संयंत्र का किया शुभारंभ

Up Namaste

बदायूं। कोरोना की तीसरी लहर की आशंका के बीच चिकित्सालयों में बड़े पैमाने पर तैयारियां कर रहे हैं। इन्हीं तैयारियों के तहत सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र घटपुरी बिनावर में मेडीकल ऑक्सीजन संयंत्र प्लांट का शुभारंभ नगर विकास मंत्री महेश गुप्ता ने फीता काट कर कराया।
घटपुरी सीएचसी में स्थापित आक्सीजन प्लांट का कार्य पूर्ण होने के बाद बुधवार को प्रदेश सरकार में नगर विकास राज्यमंत्री महेेश गुप्ता ने जिलाधिकारी दीपारंजन और प्रशासनिक अधिकारियों एवं भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ फीता काट कर किया। इस मौके पर राज्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री ने जो जिम्मेदारियां निभाई हैं उन्हीं जिम्मेदारियों के तहत आज ऑक्सीजन प्लांट की शुरुआत यहां की गई है। कोरोना काल का समय याद करके अंदर से एक झुनझुनाहट सी पैदा होती है कि किस तरह लोग ऑक्सीजन की वजह से अपनों को खो रहे थे बीमार लोगों के लिए उनके अपने लंबी.लंबी कतारों में ऑक्सीजन पाने के लिए खड़े थे और कमी के कारण आक्सीजन नहीं मिल पा रही थी। प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री जो निभा रहे हैं इसी को जिम्मेदारी कहते हैं जैसे कि हम सबके मन में भाव है कि हमारा देश शिखर पर पहुंचे नंबर वन बने तो यह तभी बन पाएगा जब प्रत्येक व्यक्ति अपनी जिम्मेदारी के प्रति समर्पित होकर उसे निभाएगा। सभी के प्रयास और सहयोग से आज कोरोना को काफी हद तक नियंत्रित किया जा चुका है लेकिन अभी भी संभावित तीसरी लहर का खतरा मंडरा रहा है इसलिए कोरोनावायरस के प्रति सजगता एवं जागरूकता बेहद जरूरी है 18 वर्ष से अधिक आयु के जिन लोगों ने अभी तक कोरोना से बचाव के लिए टीकाकरण नहीं कराया है वह अपने नजदीकी टीकाकरण केंद्र पर पहुंचकर टीकाकरण करा ले और इसके लिए दूसरों को भी जागरुक कर प्रेरित करें कि कोरोना से बचाव के लिए टीकाकरण बेहद जरूरी है साथ ही मास्क अवश्य लगाएं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें अब बार.बार हाथों को धोते रहें ताकि तीसरी लहर ही ना आए। डीएम ने कहा कि कोरोना काल के दोरान सभी ने अपने किसी ना किसी परिचित को खोया है। यह ऐसी समस्या थी कि जिसे सभी पहली बार अनुभव कर रहे थे। डीएम ने राज्यमंत्री एवं राणा शुगर मिल के महाप्रबंधक को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि जब.जब आवश्यकता पड़ी तब तक मंत्री जी का सहयोग हमें मिलता रहा। ऑक्सीजन सांसों के लिए कितना जरूरी है यह तो हम सबने कोरोना की दूसरी लहर के दौरान ही अनुभव किया। कोरोना से बचाव बहुत जरूरी है माना कि मास्क लगाने से उलझन महसूस होती है गर्मी भी लगती है इस तरह की परेशानियां सामने आती हैं लेकिन यह कोई भी परेशानी आपकी जिंदगी से ज्यादा नहीं है। कोरोनावायरस का खतरा आज आपके चारों ओर मंडरा रहा है इसलिए बेहद सजग रहें कोरोना प्रोटोकॉल का पूर्णतया पालन करते रहें। यहां बता दें कि सीएचसी पर 334 लीटर प्रति मिनट के आक्सीजनन प्लांट से स्वास्थ्य केन्द्र के 30 बेड पर आक्सीजन की आपूर्ति की जाएगी। ऑक्सीजन का उत्पादन प्रारंभ होने से आसपास के मरीजों को काफी राहत मिलेगी।

Up Namaste

Leave a Reply

error: Content is protected !!