सहसवान

छात्रों ने राज्यपाल के नाम एसडीएम को सौंपा ज्ञापन, लगाया कोचिंग न पढ़ने वाले छात्रों को फेल करने का आरोप

Up Namaste

सहसवान,(बदायूं)। नगर के एक इंटर कालेज के दर्जनों छात्रों ने विद्यालय प्रबंध तंत्र पर प्रमोट करने में पक्षपात का आरोेप लगाते हुए राज्यपाल के नाम एक ज्ञापन एसडीएम के माध्यम से भेजा है। छात्रों का आरोप है कि जो छात्र कालेज के शिक्षकों से कोचिंग नही पढ़ते है उन्हें फेल कर दिया गया है।
एक विद्यालय के कक्षा 9 और 11 के मसूद नियाज असद खान करण बाबू अजीम अतुल कुमार रोहित भारद्वाज सहित 32 छात्रों ने राज्यपाल के नाम संबोधित एक ज्ञापन में कहा गया है कि एक स्थानीय इंटर कॉलेज में उत्तर प्रदेश शासन की मंशा के अनुरूप छात्रों को कोविड.19 के चलते प्रमोट करने को कहा गया था लेकिन प्रबंध तंत्र में कुछ छात्रों को प्रमोट कर पास कर दिया और कुछ छात्रों को फेल कर दिया है। छात्रों ने आरोप लगाते हुए कहा है विद्यालय में जो छात्र अध्यापकों से कोचिंग पढ़ते हैं उन्हें पास कर दिया गया और जो छात्र ट्यूशन नहीं पड़ते हैं उन्हें फेल कर दिया गया। छात्रों को यह भी कहना है विद्यालय के अध्यापक अपने घरों पर सौ-सौ छात्रों को कोचिंग पढ़ाते हैं जो छात्र कोचिंग पढ़ने नहीं आते हे और वह हर महीने अध्यापकों को कोचिंग की पहुंचा देते हैं उन छात्रों को भी पास कर दिया गया । छात्रों का आरोप है कि जो छात्र कोचिंग करते हैं उन्हीं को पास किया जाता है और जो छात्र नहीं पढ़ते हैं उन्हें फेल तो किया ही जाता है साथ में कक्षाओं में दुर्व्यवहार किया जाता है। छात्रों ने जांच करा कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है ।

Up Namaste

Leave a Reply

error: Content is protected !!