जनपद बदायूं

रोबर-रेंजर्स शिविर में विद्यार्थियों को किया गया पुरस्कृत

बिसौली,(बदायूं)। दमयंती राज आनंद राजकीय महाविद्यालय में रोवर. रेंजर्स शिविर का समारोपपूर्वक समापन हुआ। सेवानिवृत्त प्राचार्या डा. सुनीता सक्सेना ने कहा कि स्काउट के जरिए छात्र छात्राएं समाज में उल्लेखनीय भूमिका निभा सकती हैं।

रोवर.रेंजर्स शिविर के समापन समारोह में विभिन्न प्रतियोगिताओं का भी आयोजन हुआ। अभिलेख प्रतियोगिता में डा. भीमराव अम्बेडकर टोली ने बाजी मारी। एपीजे अब्दुल कलाम टोली ने रंगोली प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया। वहीं सरदार भगत सिंह टोली ने टावर, कल्पना चावला टोली ने सज्जा प्रतियोगिता, राधा रानी टोली ने टेंट सज्जा व सरस्वती टोली ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रतियोगिता में पहला स्थान पाया। लक्ष्मीबाई टोली ने झांकी में, दुर्गा टोली ने स्काउट, भारत माता टोली ने भोजन बनाओ प्रतियोगिता में बाजी मारी। कालेज की पूर्व प्राचार्या व देबबंद महाविद्यालय से सेवानिवृत्त प्राचार्या ने अपने पूर्व के अनुभवों को शिविरार्थियों के साथ साझा किया। इस मौके पर रेंजर्स प्रभारी डा. सीमा रानी, रोवर्स प्रभारी डा. राजेश कुमार, डा. हुकुम सिंह, डा. पारूल रस्तोगी, डा. मंजूषा, डा. हिमांशु, सत्यपाल गुप्ता आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

error: Content is protected !!