उझानी

जेईई मेन्स, नीट, सी मैट आदि परीक्षाएं बदायूं में ही दे सकेंगे छात्र, रविन्द्र भट्ट बने सिटी कोआडिनेटर

Up Namaste

उझानी,(बदायूं)। एपीएस इंटरनेशनल स्कूल के प्रधानाचार्य रविन्द्र भट्ट को नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने सिटी कोऑडिनेटर ,बदायूं नियुक्त किया है। बदायूं के छात्र छात्राओं को जेईई मेन्स, नीट, सी मैट और पैंट नेट आदि परीक्षाओं में शामिल होने के लिए जनपद से बाहर नही जाना पड़ेगा। अब यह परीक्षाएं बदायूं के विभिन्न स्कूल कालेजों मंे आयोजित कराई जाएंगी।

जेईई मेन्स, नीट, सी मैट, जी, पैंट नेट आदि परीक्षाएं आयोजित कराने वाली नेशनल टेस्टिंग एजेन्सी ने एपीएस इंटरनेशनल स्कूल के प्रधानाचार्य रविन्द्र भट्ट को बदायूं जनपद के लिए सिटी कोआॅडिनेटर नियुक्त किया हैे। श्री भट्ट की देखरेख में अब यह परीक्षाएं बदायूं जनपद के विभिन्न स्कूल कालेजों में आयोजित कराई जाया करेंगी जिसके तहत बदायूं के विद्यार्थी अब अपने जनपद में इन परीक्षाओं मंे शामिल हो सकेंगे। अब तक इन परीक्षा के परीक्षार्थी गैर जनपदों मंे परीक्षा देने जाते थे जिससे उन्हें सर्वाधिक परेशानी होती थी। इसके अलावा श्री भट्ट को डिस्ट्रीक टेªनिंग कॉर्डिनेटर (सीबीएसई) भी नियुक्त किया गया है। दोनों पदों पर श्री भट्ट की ताजपोशी पर विद्यालय के निदेशक निलांशु अग्रवाल ,उपप्रधानाचार्या मीनाक्षी शर्मा, शैक्षणिक प्रमुख वाई के सिंह व अन्य शिक्षकों ने उन्हे बधाई दी है।

Up Namaste

Leave a Reply

error: Content is protected !!