सहसवान

स्वामित्व योजना के तहत ड्रोन कैमरों से हो रहा है सर्वे

सहसवान। स्वामित्व योजना के तहत एसडीएम ज्योति शर्मा के नेतृत्व में ड्रोन कैमरों द्वारा सर्वे कार्य कराया जा रहा है।
शुक्रवार को एसडीएम ज्योति शर्मा, नायब तहसीलदार विकास कुमार के नेतृत्व में राजस्व विभाग की टीम ने क्षेत्र के गांव कोल्हार, मानकपुर, महमूदपुर ऊधा, खैरपुर खैराती, इस्माइलपुर, गौसपुर में ड्रोन द्वारा सर्वे कराया गया। उन्होंने ग्रामीणों को बताया कि हर व्यक्ति को जो पहले से बसे हुए हैं उन्हें चिन्हित कर खतौनी आदि मे दर्ज कराया जाएगा। केंद्र सरकार की मंशानुसार स्वामित्व योजना के तहत लगातार सर्वेक्षण किया जा रहा है। सरकार की मंशा है कोई भी पात्र व्यक्ति अपात्र ना रहे। इस मौके पर राजस्व निरीक्षक और हल्का लेखपाल मौजूद रहे।

Leave a Reply

error: Content is protected !!