सहसवान। डीएम दीपा रंजन के निर्देश पर अभिहित अधिकारी खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन चंद्रशेखर मिश्र के नेतृत्व में विभागीय टीम ने छापामारी की। टीमों ने पनीर, मिश्रित दूध और मिठाई के सेंपल लेकर जांच को भेजे। टीम की छापामारी के दौरान नगर के दुकानदारों में हड़कम्प मचा रहा और कई दुकानदार दुकानें बंद कर चले गए।
खाद्य सुरक्षा अधिकारी राजीव कुमार और देवकांत की टीम ने सहसवान में अकबराबाद चौराहे पर कमरुल हसन पुत्र शमशुल हसन निवासी सेमरमई के वाहन से पनीर के सेंपल लिए। इसके बाद उन्होंने मुहल्ला शहबाजपुर नई बस्ती में छेना मिठाई सफ़ेद रसगुल्ले निर्माण इकाई से मिठाई का नमूना लिया। मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने बताया कि संकलित नमूनों को जांच के लिए खाद्य विश्लेशक प्रयोगशाला भेजा गया है। उन्होंने बताया कि मिलावटी खाद्य पदार्थों की बिक्री रोकने के लिए छापामार कार्रवाई लगातार जारी रहेगी। विभागीय टीम द्वारा की गई कार्रवाई से मिलावटी खाद्य पदार्थों की बिक्री करने वाले दुकानदारों में खलबली मची हुई है।
Up Namaste > Blog > जनपद बदायूं > सहसवान > खाद्य सुरक्षा टीम ने सहसवान में की छापामारी, पकड़ा पनीर और सफेद रसगुल्लें, सैम्पिल जांच को भेजे
खाद्य सुरक्षा टीम ने सहसवान में की छापामारी, पकड़ा पनीर और सफेद रसगुल्लें, सैम्पिल जांच को भेजे
Pawan VermaJune 25, 2021
posted on