उझानी

रिटायर्ड रेलकर्मी की उझानी आवास पर संदिग्धावस्था में मौत, हत्या या आत्महत्या-पुलिस जांच में जुटी

Up Namaste

उझानी(बदायूं)। बरेली में निवास कर रहे एक रिटायर्ड रेल कर्मचारी की उझानी आवास पर संदिग्धावस्था में मौत हो गई। मौत से पूर्व रेल कर्मी ने अपनी पुत्री को अचानक तबीयत खराब होने की जानकारी दी तब उसने पुलिस को बताया जिस पर पुलिस रेलकर्मी के आवास पर पहुंची और उसे इलाज के लिए मेडीकल कालेज ले गई जहां उसकी मौत हो गई। पुलिस ने उसके शव का पीएम करा कर परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस रेलकर्मी द्वारा आत्महत्या करना मान रही है।

मूल रूप से कछला निवासी 68 वर्षीय दिनेश तोमर पुत्र अमान सिंह रिटायर्ड रेल कर्मी है। दिनेश ने रेलवे की नौकरी के दौरान बरेली जनपद के गांव करगैना में अपना मकान बना लिया था और वह परिवार के साथ ज्यादतर वही रहता था। दिनेश का एक मकान गांव मानकपुर के समीप भी है। बताते हैं कि दिनेश बरेली से अपनी बाइक द्वारा रविवार की देर रात उझानी स्थित अपने आवास पर पहुंचा और दूसरी मंजिल पर बने कमरें मं चला गया। परिजनों की माने तब आधी रात के बाद दिनेश ने अपनी पुत्री को फोन पर सूचना दी कि उसकी तबीयत ज्यादा बिगड़ रही है इस पर उसकी पुत्री ने पुलिस और कछला में रह रहे अपने परिजनों को बताया।

बताते हैं कि पुत्री की सूचना पर पुलिस और परिजन मौके पर पहुंच गए और उसे इलाज के लिए लेकर मेडीकल कालेज पहुंचे जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। अनुमान लगाया जा रहा हैं कि दिनेश ने कोई जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली है। पुलिस ने शव को अपने कब्जें में लेकर उसका पोस्टर्माटम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस हत्या या आत्महत्या को लेकर जांच कर सकती है। इस मामले में जानकारी करने पर प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का है। उन्होंने कहा कि उन्हें अभी परिजनों की ओर से कोई तहरीर नही मिली है जिससे वह आत्महत्या मान रहे हैं।

Up Namaste

Leave a Reply

error: Content is protected !!