उझानी(बदायूं)। लिसनिंग मेक्स 21 सामाजिक संस्था व जिला योग एसोसिएशन बदायूं की बैठक में शिक्षक दिवस पर शिक्षक उत्सव मनाने का निर्णय लिया। इस दौरान विभिन्न प्रतियोगिताओं का भी आयोजन होगा।
जिला योग एसोसिएशन के अध्यक्ष राजन मेहंदीरत्ता ने बताया कि शिक्षक समाज के लिए अहम भूमिका निभाते हैं इसलिए हमें शिक्षकों को सम्मान करना चाहिए। बैठक में सर्वसम्मति से किशन चंद्र शर्मा को कार्यक्रम अध्यक्ष तथा कंचन सक्सेना को कार्यक्रम संयोजिका बनाया गया। बैठक में सुरेंद्र, गौरव शर्मा, किरण सिंह, मीनाक्षी यादव, शांति देवी, मनोज यादव, इकबाल अहमद ,बृजेश, नीरू कश्यप, प्रीति शर्मा, शिवकुमार, साक्षी मथुरिया आदि उपस्थित रहे।