उझानी

उझानी में शिक्षक की पत्नी ने फांसी लगा कर की आत्महत्या, मानसिक रूप से थी पीड़ित

Up Namaste

उझानी(बदायूं)। सोमवार की दोपहर नगर के अयोध्यागंज इलाके में किराए के मकान में रह रहे एक शिक्षक की पत्नी ने अपने कमरें में बंद होकर फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली। पति की सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसे फंदे से उतार कर जीवित समझ कर अस्पताल लेकर आई जहां डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। महिला की मौत पर परिवार में कोहराम मच गया है।

मूल रूप से मथुरा जनपद के नगर कोसीकला निवासी शिक्षक ऊधम सिंह उझानी के गांव सिरसौली के प्राथमिक विद्यालय में तैनात है। बताते हैं कि शिक्षक नगर के मौहल्ला अयोध्यागंज की गली नम्बर एक में घनश्याम साहू के मकान में गत दो वर्षो से किराए पर परिवार के साथ रह रहा है। बताते हैं कि सोमवार को शिक्षक अपने विद्यालय चला गया जिसके बाद दोपहर लगभग तीन बजे शिक्षक की पत्नी 40 वर्षीय रजनी ने घर पर मौजूद अपनी बेटी से चाय बना कर लाने को कहा और फिर वह कमरें के अंदर चली गई और पंखा से फंदा बना कर उस पर लटक गई।

बताते हैं कि रजनी की बेटी जब चाय लेकर पहुंची तब कमरा बंद देख उसने अपनी मां को आवाज दी और उत्तर न मिलने पर उसने खिड़की से झांक कर देखा तो वह सन्न रह गई। उसने अपनी मां के फांसी लगाने की सूचना अपने पिता और मकान मालिक को दी जिस पर वह मौके पर पहुंच गए और पुलिस को बुला लिया। बताते हैं कि पुलिस ने दरवाजा तोड़ कर फंदे पर लटकी रजनी को नीचे उतारा और उसे जीवित मान कर अस्पताल ले आए जहां डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। महिला के आत्महत्या के पीछे पति का कहना हैं कि वह मानसिक रूप से पीड़ित थी जिसका इलाज चल रहा था। महिला की मौत पर पति और बेटी का हाल बेहाल हो गया है। पुलिस ने अस्पताल से शव अपने कब्जें में लेकर पीएम को भेज दिया है।

Up Namaste

Leave a Reply

error: Content is protected !!