बरेली

साहित्यिक क्षेत्र में चंदन, डॉ रंजन एवं किरण को किया सम्मानित

Up Namaste

बरेली। साहित्यिक संस्था कवि गोष्ठी आयोजन समिति के तत्वावधान में स्थानीय कुंवरपुर के भीमसेन मंदिर परिसर गीतकार उपमेंद्र सक्सेना एडवोकेट के संयोजन में होली के उपलक्ष्य में कवि सम्मेलन एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ साहित्यकार डा. महेश मधुकर ने की। मुख्य अतिथि रामपुर से पधारे सुप्रसिद्ध साहित्यकार शिव कुमार चंदन रहे। विशिष्ट अतिथिगण विनय सागर जायसवाल, डॉ रंजन विशद एवं क्षेत्रीय पार्षद सौरभ सक्सेना रहे।

सम्मेलन का शुभारंभ माँ शारदे के दीप प्रज्ज्वलन एवं डॉ शिव शंकर यजुर्वेदी द्वारा मां वाणी की वंदना प्रस्तुत कर हुआ। कार्यक्रम में साहित्यिक क्षेत्र में विशेष योगदान हेतु शिवकुमार चंदन, डॉ रंजन विशद एवं किरण प्रजापति को संस्था के वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ महेश मधुकर, सचिव उपमेंद्र सक्सेना एडवोकेट सुभाष रावत बरेलवी एवं सियाराम राठौर ने उत्तरीय, प्रशस्ति पत्र एवं प्रतीक चिन्ह प्रदान कर सारस्वत अभिनंदन किया। कार्यक्रम में कवियों ने रंगों के पर्व होली के उपलक्ष्य में अपनी रचनाओं के माध्यम से सद्भाव एवं सौहार्द का संदेश दिया और एक दूसरे पर पुष्पों की वर्षा कर होली खेलकर वातावरण को सुगंधित मय बना दिया।

Up Namaste

Leave a Reply

error: Content is protected !!