Uncategorized

उझानी में घर से लापता हुआ बालक का शव मिलने से मचा हड़कम्प, जांच में जुटी पुलिस

Up Namaste

उझानी(बदायूं)। नगर के बाइपास हाइवे स्थित मक्का के खेत में पांच वर्षीय बालक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना पर पुलिस बल मौके पर पहुंच गया और जांच पड़ताल करने के बाद साक्ष्य जुटाने के लिए फॉरेंसिक टीम को बुला लिया गया। बालक का शव मिलने की सूचना पर एसएसपी ने भी मौके पर पहुंच कर निरीक्षण करने के बाद घटना की जानकारी ली।

नगर के मौहल्ला अहिरटोला निवासी सुखपाल यादव आज अपने खेत में खड़ी मक्का की फसल कटवाने के लिए गए थे। बताते हैं कि मजदूर जब फसल काट रहे थे तभी खेत में एक बालक का शव पड़ा देख सभी के होश उड़ गए। बालक का शव मिलने के बाद खेत स्वामी ने पुलिस को सूचना दी जिस पर प्रभारी निरीक्षण मनोज कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने बालक के शव की शिनाख्त के प्रयास शुरू कर दिए इस बीच बहादुरगंज निवासी सरबत मियां और उसकी पत्नी अपने परिजनों के साथ बालक के शव मिलने की सूचना पर पहुंच गई और बालक का शव देखते ही दंपति विलाप कर उठे। दंपति ने बालक की पहचान अपने पुत्र पांच वर्षीय आईल के रूप में की। बालक के शव मिलने की सूचना पर तमाम नागरिक एकत्र हो गए।

मृतक के माता-पिता ने बताया कि शुक्रवार की रात लगभग आठ बजे आईल घर से बाहर खेलने को निकला लेकिन वह वापस न लौट सका। देर रात तक जब आइल वापस न लौटा तब परिजनों ने मौहल्लावासियों के साथ उसकी खोजबीन शुरू कर दी लेकिन पूरी रात बालक का कोई पता नही चल सका। पिता का कहना हैं कि वह अपने बच्चें के लापता होने की रिपोर्ट लिखाने कोतवाली जा रहे थे इसी दौरान उन्हें सूचना मिली के मक्का के खेत में किसी बालक का शव पड़ा है जिस पर वह किसी अनहोनी की संभावना के साथ वहां पहुंचे तब शव उनके बच्चें का निकला। मृतक के पिता ने किसी से रंजिश होने से इंकार किया है। जानकारी करने पर प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार ने बताया कि बालक की मौत के मामले में अज्ञात के खिलाफ हत्या का अभियोग दर्ज कर लिया गया है और शव पीएम के लिए भेज दिया है। उन्होंने बताया कि पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही हत्या की स्थिति साफ हो सकेगी।

Up Namaste

Leave a Reply

error: Content is protected !!