उझानी

कछला में बंद घर को चोरों ने खंगाला , दो लाख के जेवरात और नकदी ले उड़े

उझानी,(बदायूं)। कछला चौकी क्षेत्रांर्तगत एक गांव में बीती रात चोरों ने एक बन्द घर को निशाना बनाते हुए घर में घुसकर कमरे में रखी तिजोरी से सोने, चाँदी के आभूषण व नकदी चुराकर फरार हो गये। मकान स्वामी ने थाने में चोरी की तहरीर दी है।

वृहस्पतिवार की रात कोतवाली क्षेत्र के ग्राम हुसैनपुर खेड़ा में बन्द पड़े प्रापर्टी डीलर रामौतार पुत्र गंगाप्रसाद के मकान के ताले तोड़कर कमरे में रखी तिजोरी एक सोने की चेन, चांदी की पाँच जोड़ी पायल, चांदी के सिक्कें चौकड़ा, दो सोने की अंगूठी समेत पच्चीस हजार की नकदी चोर चुरा ले गये।रामौतार ने बताया कि चोर उनके घर से करीब दो लाख रूपये की संपति चुरा ले गये। रामौतार ने घर में हुई चोरी की थाने में तहरीर दी है। तहरीर मिलने के बाद पुलिस जांच.पड़ताल में जुटी हुई है।

Leave a Reply

error: Content is protected !!