उझानी

चोरों ने म्याऊ चौकी के समीप दुकान में नकब लगा कर बड़ी मात्रा में मैंथा तेल किया चोरी, सनसनी

बदायूं। अलापुर थाना क्षेत्र के कस्बा म्याऊ में बीती रात पुलिस चौकी के समीप मैंथा व्यापारी की दुकान में नकब लगा कर चोर 12 लाख कीमत का 750 लीटर से अधिक मैंथा तेल चोरी कर ले गए। बुधवार को दुकान खोलने पहुंचे व्यापारी को चोरी का पता चला तब उसके होश उड़ गए और उसने पुलिस को सूचना दी। चोरी की वारदात की सूचना पर सीओ दातागंज भी मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने साक्ष्य जुटाने के लिए फॉरेंसिक टीम को भी बुला लिया। चोरी की वारदात से कस्बा में सनसनी फैल गई है और लोग पुलिस की सक्रियता पर सवाल उठाने लगे हैं।

बताया जाता है कि उसावां थाना क्षेत्र के गांव रिजोला निवासी सनी गुप्ता म्याऊं पुलिस चौकी के सामने मेंथा आदि तेल की खरीद फरोख्त करते हैं। सनी के मुताबिक वह बुधवार सुबह करीब साढ़े नौ बजे अपनी दुकान पर पहुंचे। उन्होंने दुकान का शटर खोला तो पीछे की दीवार में नकब लगा देखा। पीछे एक दरवाजा भी है। उस पर लगा ताला आरी वाले ब्लेड से काटा गया था। दुकान में उन्हें केवल खाली ड्रम रखे मिले। बाकी सारा तेल चोर चोरी करके ले गए। सूचना पर चौकी के सिपाही पहुंचे। कुछ देर बाद इंस्पेक्टर संजीव कुमार शुक्ला पहुंच गए। उन्होंने दुकानदार को कार्रवाई का आश्वासन दिया।
व्यापारी सनी ने बताया कि उनकी दुकान में 450 लीटर शिवालिक का तेल, 150 लीटर स्पियरमेंट, 80 लीटर पिपरेटा और 80 लीटर गेंदा का तेल रखा था। चोर सारा तेल ले गए जिसकी कीमत करीब 12 लाख रुपये है। बाद में सीओ दातागंज कर्मवीर सिंह और फोरेंसिक टीम भी पहुंच गई। सीओ ने बताया कि मामले की जांच कराई जा रही है। जल्द ही इसमें कार्रवाई होगी।

Leave a Reply

error: Content is protected !!