उझानी

प्राणेश्वर महादेव मंदिर का दानपात्र ही उखाड ले गये चोर

Up Namaste

उझानी( बदायूं)। प्रेम मिल कंपाउंड स्थित श्री प्राणेश्वर महादेव मंदिर मे प्राण-प्रतिष्ठा के दसवें दिन अज्ञात चोर मंदिर मे रखे दानपात्र को ही उखाड कर ले गये और किसी को इसकी भनक तक नहीं लगी। दानपात्र मे पांच से सात हजार रूपए होने की उम्मीद जताई जा रही है।

प्राप्त जानकारी के . प्रेम मिल कंपाउंड स्थित श्री प्राणेश्वर महादेव मंदिर मे शिव परिवार, राम जानकी दरबार, राधा-कृष्ण व मातारानी की प्रतिमाओं की प्राण-प्रतिष्ठा दो फरवरी बसंत-पंचमी को बडे ही धूमधाम एवं हर्षोल्लास के साथ कराई गई थी श्रद्धालु भक्तजन दिल खोल कर दानपात्र मे स्वैक्षिक धनराशि भी डाल रहे थे।

बताया गया है कि मंदिर मे अभी तक किसी पुजारी की न्युक्ति नही हुई है इसी का फायदा उठा कर अज्ञात चोर मंदिर से दानपात्र उखाड कर ले गये। मंदिर के दान पात्र की चोरी की वारदात से नागरिकों में सनसनी फैल गई है।

Up Namaste

Leave a Reply

error: Content is protected !!