बदायूं। उसावा थाना क्षेत्र में शनिवार की सुबह पेट्रोल पंप से अपनी ड्यूटी कर वापस लौट रहे साइकिल सवार चौकीदार को तेज गति की रोडवेज बस ने रौंद दिया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की सूचना पर पहुंचे परिजनों ने जमकर हंगामा काटा और जाम लगा दिया। हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को समझा बुझा कर जाम खुलवाया और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया है।
उसावा थाना क्षेत्र के गांव रतन नगला निवासी राजपाल नामक व्यक्ति हाईवे स्थित पेट्रोल पंप पर चौकीदारी का काम करता था। राजपाल शनिवार की सुबह चौकीदारी के काम से निबटने के बाद साइकिल से अपने वापस अपने घर लौट रहा था इसी दौरान सुबह लगभग 8:30 बजे बदायूं फर्रुखाबाद मार्ग पर तेज गति की रोड बस में साइकिल सवार चौकीदार को अपनी चपेट में लेकर को कुचल दिया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। बताते हैं कि हादसे को अंजाम देने के बाद रोडवेज बस चालक में वाहन के फरार हो गया।
हादसे पर जुटे ग्रामीणों ने मृतक के परिजनों को सूचना दी जिस पर मृतक के परिजन ग्रामीणों के साथ मौके पर पहुंच गए और हंगामा काटते हुए सड़क पर जाम लगा दिया। जाम की सूचना पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को समझाया बुझाया और फिर उन्हें सड़क से अलग हटने के बाद सड़क पर पड़े चौकीदार के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया। बताते हैं कि पुलिस ने रोडवेज बस को अपने कब्जे में ले लिया है।चौकीदार की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।