बदायूं। जनपदक के उपनगर दहगवां में गरूवार सुबह अचानक तेज धमाके साथ एक ट्रांसफार्मर फट गया, जिसकी चपेट में आने से 12 वर्षीय धर्मेंद्र समेत तीन बच्चे झुलस गए। जिसमें धर्मेन्द की हालत गंभीर होने पर परिजन इलाज के लिए हायर सेंटर ले गए है।
दहगवां के मौहल्ला यादव में आज सुबह नौ बजे के करीब कुछ बच्चें कअपने घर के बाहर खेल रहे थे इसी दौरान वहां रखा बिजली का ट्रांसफार्मर अचानक तेज धमाके के साथ फट गया। बताते है कि ट्रांसफार्म से निकला तेल जहां गिरा वहां आग लग गई और आग की चपेट में आकर बाहर खेल रहे बच्चें 12 वर्षीय धर्मेन्द्र, 10 वर्षीय गोलू समेत तीन बच्चें बुरी तरह से झुलस गए। हादसे पर जुटे नागरिकों ने किसी तरह से बच्चों को बचाया और उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले गए। अस्पताल में गोलू समेत दो बच्चों का प्राथमिक उपचार किया गया जबकि गंभीर घायल धर्मेन्द्र को उसके परिजन हायर सेंटर ले गए हैं।