जनपद बदायूं

मतगणना हेतु कर्मचारियों का तीन दिवसीय प्रशिक्षण शुरू

Up Namaste

बदायूं। जनपद में विधानसभा चुनाव की मतगणना सकुशलए निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हो इसके लिए कार्मिकों यथा माइक्रो ऑब्जर्वर, मतगणना पर्यवेक्षक, मतगणना सहायक एवं चतुर्थ श्रेणी कर्मियों का शनिवार से तीन दिवसीय मतगणना प्रशिक्षण शुरू कर दिया गया। प्रशिक्षण के दौरान मतगणना के दौरान आने वाली समस्याओं व उनसे किस तरह से निपटा जाए यह बताया गया।

प्रशिक्षण कलेक्ट्रेट स्थित सभागार में में प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित हुआ। यहां कर्मचारियों को बताया कि ईवीएम से मतगणना किस प्रकार की जाती है इसकी बारीकियों को ध्यान में रखना है। प्रभारी अधिकारी कार्मिक, मुख्य विकास अधिकारी ऋषिराज ने कहा कि सभी मतगणना कार्मिक मतगणना कार्य को पूर्ण निष्ठाए लगनए निष्पक्षता एवं पारदर्शिता से करना सुनिश्चित करें। हैंडबुक का अध्ययन बारीकी से कर ले और शीर्ष अधिकारियों से यदि कोई भ्रम हो तो उसका निवारण अवश्य करा ले। मतगणना में प्रत्येक गतिविधि के लिए बहुत सावधानी की जरूरत है जिससे मतगणना में किसी प्रकार से कोई चूक न हो। मतगणना से संबंधित समस्त बारीकियों को समझ लें तथा आत्मसात कर लें जिससे किसी प्रकार की कोई चूक व अव्यवस्था न हो। प्रशासन का उद्देश्य है कि विधानसभा सामान्य निर्वाचन की मतगणना निष्पक्ष व त्रुटिरहित हो।

Up Namaste

Leave a Reply

error: Content is protected !!