कुंवरगांव (बदायूं)। थाना क्षेत्र के ग्राम पनौटा निवासी मेवाराम की पुत्री की की बारात कस्बा उझानी से आई थी बीती रात बरात चढ़ते समय गांव में रंगशाला पर नृत्य कीयो द्वारा डांस किया जा रहा था लॉक डाउन की खुलेआम धज्जियां उड़ाई गई।
बताया जाता है कि नृत्कियों के अश्लील डांस को देखकर बराती और दर्शक बेकाबू हो गए और सपना चौधरी के हिट गाने और गाने की फरमाइश करने लगे। इसी बीच कुछ बराती विरोध करने लगे इसी बात को लेकर लाठी.डंडे चले गए आक्रोशित ग्रामीणों ने बारातियों की गाड़ियों में तोड़फोड़ कर दी बरात में अफरा.तफरी मच गई । डांस का वीडियो हो रहा है वायरल। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने बारातियों समेत चार लोगों को हिरासत में लिया रात भर थाने बंद रहने के बाद सुबह को बराती और ग्रामीण द्वारा तहरीर न आने पर छोड़ दिया गया। जिसकी क्षेत्र में व्यापक चर्चा है।
Up Namaste > Blog > जनपद बदायूं > नृत्कियों के डांस को लेकर भिंड़े दो पक्ष, लाकडाउन की खुलेआम उड़ाई ध्ज्जियां गाड़ियों में की तोड़फोड, पुलिस ने चार को लिया हिरासत में बाद में छोड़ा
नृत्कियों के डांस को लेकर भिंड़े दो पक्ष, लाकडाउन की खुलेआम उड़ाई ध्ज्जियां गाड़ियों में की तोड़फोड, पुलिस ने चार को लिया हिरासत में बाद में छोड़ा
Pawan VermaMay 23, 2021
posted on