बिल्सी

बिल्सी सीएचसी को किया गया सैनिटाइज

बिल्सी। प्रदेश में लगातार बढ़ रहे कोरोना वायरस के संक्रमण को ध्यान में रखते हुए एसडीएम आरबी सिंह के निर्देश पर नगर पालिका परिषद प्रशासन ने आज रविवार की दोपहर को नगर के सिरासौल रोड स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र

की सफाई करने के बाद सेनेटाइजर किया गया। एसडीएम ने क्षेत्र की जनता से अपील करते हुए कहा कि इन दिनों देश में कोरोना वायरस का संक्रमण बना हुआ है। जिससे आम जनता का काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इसलिए लोगों को चाहिए वह कोरोना के प्रति सावधानी बरते और अनावश्यक अपने घरों से बाहर न निकले। साथ ही भीड़.भाड़ वाले क्षेत्र में कतई न जाएं। हमेशा दो गज की दूरी और मास्क का प्रयोग अवश्य करें। इधर क्षेत्र के गांव खैरी में नव निर्वाचित ग्राम प्रधान डाण्हैदर अली खां ने गांव की सफाई कराकर गलियों में सैनेटाइज कराया। ताकि गांव में किसी तरह का संक्रमण न फैलने पाएं।

Leave a Reply

error: Content is protected !!