उझानी(बदायूं)। अपनी ननिहाल में आयोजित शादी समारोह में शामिल होने के बाद बाइक से घर वापस जा रहे दो सगे भाईयों को अज्ञात वाहन ने कछला स्थित गंगा नदी के पुल पर रौंद दिया जिससे एक भाई की मौके पर और एक भाई की जिला अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई। हादसे को अंजाम देने वाला वाहन मौके से भागने में कामयाब हो गया। पुलिस ने दोनों भाईयों के शवों का पीएम करा कर परिजनों के हवाले कर दिया है। सगे भाईयों की मौत पर परिवार और गांव में कोहराम मचा हुआ है।
सोरों थाना क्षेत्र के गांव कमपुर निवासी महेेन्द्र का पुत्र 21 वर्षीय संदीप अपने छोटे भाई 11 वर्षीय उमेश के साथ मंगलवार को अपनी सहसवान क्षेत्र के गांव खागीपुर स्थित ननिहाल में आयोजित शादी में शामिल होने गया था। बताते है कि बुधवार को वह छोटे भाई के साथ ही वापस अपने गांव लौट रहा था। बताते है कि उझानी के कस्बा कछला स्थित गंगा पुल सुबह लगभग 11 बजेे किसी अज्ञात वाहन ने बाइक सवार दोनों भाईयों को रौंद दिया जिससेे बाइक चला रहे संदीप की मौके पर ही मौत हो गई जबकि उसका छोटा भाई गंभीर रूप से घायल हो गया। बताते है कि हादसे को अंजाम देने वाला अज्ञात वाहन को चालक मौके से भगा ले गया। कछला पुल पर हुए हादसे पर जुटेे नागरिकों ने कछला चैकी पुलिस को सूचना दी तब पुलिस ने मौके पर पहुंच कर गंभीर रूप से घायल किशोर और मृतक के शव को उझानी अस्पताल भेजा। अस्पताल में डाक्टरों ने किशोर उमेेश की हालत गंभीर बताते हुए जिला अस्पताल भेज दिया जहां उसकी भी उपचार के दौरान मौत हो गई।
बताते है कि मृतक की जेब से मिले पर्स के अंदर रखी एक डायरी में लिखे गए नम्बरों पर अस्पताल में मौजूद समाजसेवियों और कुछ पत्रकारों ने फोन किए तब एक नम्बर उठा जिससेे मृतक की शिनाख्त हो सकी। हादसे की सूचना पर पहुंचे मृतक के मामा ने मृतक की शिनाख्त संदीप के रूप में की और घायल की उमेश पुत्र महेन्द्र के रूप में की। दो सगेे भाईयों की एक साथ मौत सेे परिजनों में कोहराम मच गया और वह रोतेे बिलखते उझानी अस्पताल पहुंच गए। पुलिस ने दोनों भाईयों के शवों का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों के हवाले कर दिया है। हादसे को अंजाम देने वाले अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ परिजनों ने पुलिस को तहरीर सौंपी है।