सहसवान

अलग – अलग स्थानों पर हुए सड़क हादसों मंे दो महिलाओं की मौत

सहसवान,(बदायूं)। अलग.अलग स्थानों पर हुए सडक हादसों में बाइक सवार दो महिलाओं की मौत हो गई जबकि दो युवक और एक महिला घायल हो गई। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लाए जाने पर डाक्टरों ने एक युवक और एक महिला को इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। मृतकों के परिजनों ने पुलिस को तहरीर दी है।

पहला सड़क हादसा शनिवार रात करीब आठ बजे बदायूं – मेरठ हाइवे पर चौकी नंबर चार के पास हुआ। क्षेत्र के गांव इस्माइलपुर गौसपुर निवासी जयपाल अपनी मां गोमती और गांव की ही महिला राजेश्वरी पत्नी हरि प्रसाद के साथ बाइक से सहसवान आ रहा था। पेट्रोल पंप के सामने सडक किनारे मिट्टी के ढेर पर चढ़ कर बाइक फिसल कर गिर गई। बाइक सवार तीनों लोग घायल हो गए। राहगीरों और पुलिस ने घायलों को सीएचसी पहुंचाया। चिकित्सकों ने राजेश्वरी को मृत घोषित कर दिया। दोनों घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया। मृतका के पति ने पुलिस को तहरीर दी है।

दूसरा हादसा सहसवान कछला मार्ग पर ईट भट्टे के पास रविवार सुबह करीब साढे नौ बजे हुआ। कोतवाली क्षेत्र के गांव रसूलपुर बेला निवासी संजीव कुमार अपनी मां कांती देवी के साथ बाइक से कासगंज जा रहा था। सहसवान कछला मार्ग पर ईंट भट्टे के पास सामने से आ रहे अनियंत्रित टेंपो ने बाइक में टक्कर मार दी। मौके पर जुटे लोगों ने इस हादसे की सूचना पुलिस को दी तब पुलिस ने मौके पर पहुंच कर घायल मां बेटे को सीएचसी भेजा जहां चिकित्सकों ने कांती देवी को मृत घोषित कर दिया जबकि संजीव को उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। संजीव ने टेंपो चालक के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस ने वाहन को कब्जे में ले कर शव पीएम को भेजा है।

Leave a Reply

error: Content is protected !!