उझानी

गंगा में डूबे दो युवक, एक को गंगा मईया की लहरों ने तो दूसरे को नाविक नेे सकुलश बाहर निकाला

Up Namaste

उझानी,(बदायूं)। जाको राखै सांईया मार सकैै न कोय लोकोक्ति आज दोपहर कछला स्थित पवित्र गंगा नदी केतट पर उस वक्त चरितार्थ हुई जब दो युवक गंगा स्नान करते वक्त गहरे पानी में समा गए। एक युवक को गंगा की लहरों तो दूसरे युवक को भीड़ के शोर मचाने पर नाविकों ने सकुशल पानी से निकाल लिया। दोनों की जान बचने पर उन्होंने नाविकों और गंगा मईया का आभार जताया।

नगर के मौहल्ला भर्राटोला की नई बस्ती निवासी विकास प्रजापति अपने साथी सन्नी प्रजापति के साथ गुरूवार की दोपहर गंगा स्नान करने कछला स्थित मां भागीरथी के तट पर गया था। बताते हैं कि विकास और सन्नी गंगा स्नान करने लगे। गंगा स्नान करते वक्त अचानक दोनों गहरे पानी में चले गए और डूबने लगे। कहते हैं कि मारने वाले से बचाने वाला बड़ा होता है शायद इसी वजह से गंगा मईया की लहरों ने विकास को तेजी किनारे की ओर फेंक दिया। बताते है कि डूब रहे युवकों को देख श्रद्धालुओं ने शोर मचा दिया जिस पर नाविक भी सक्रिय हो गए और गहरे पानी में समाएं सन्नी को कड़ी मशक्कत के बाद सकुशल निकाल लिया। गंगा से निकाले जाने के बाद दोनों युवकों ने नाविकों, श्रद्धालुओं और गंगा मईया का आभार जताया। विकास ने बताया कि जब वह डूब रहा था तब गंगा मईया की अचानक तेज लहरें आई जो उसे किनारे तक ले आई और किनारे पर स्नान कर रहे श्रद्धालुओं ने उसे उठा कर बाहर बैठाया। दोनों युवकों के परिजनों को जब घटना की जानकारी हुई तो उन्होंनें गंगा मईया और ईश्वर को घन्यवाद दिया। प्रत्यक्षदर्शी श्रद्धालुओं ने बताया कि इन युवकों के डूबने से पूर्व दो महिलाएं भी डूबने लगी थी जिन्हें भी वामुश्किल बचाया गया था।

Up Namaste

Leave a Reply

error: Content is protected !!