उझानी, (बदायूं)। मंगलवार की देर शाम बीएम हाइवे पर मंडी तिराहे के समीप कार और बाइक की आमने सामने से हुई टक्कर में बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए उझानी अस्पताल भेजा है जहां से उनकी नाजुक हालत को देखते हुए डाक्टरों ने जिला अस्पताल और फिर वहां से बरेली के हायर सेन्टर में इलाज के लिए रैफर कर दिया है। हादसे को अंजाम देकर कार चालक मय कार के भागने में कामयाब हो गया।
कोतवाली क्षेेत्र के गांव फूलपुर निवासी 25 वर्षीय दिनेश कुमार पुत्र मुनिलाल अपने ही गांव के युवक 23 वर्षीय विजय कुमार पुत्र अशोक कुमार के साथ बाइक से आज शाम सात बजे के करीब दावत खाने उझानी आ रहा था। बताते है कि हाइवे पर मंडी तिराहें के समीप बाइक की सामने से से आ रही तेज गति की कार में सीधी टक्कर हो गई जिसके परिणाम स्वरूप बाइक सवार दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो कर जमीन पर गिर पड़े। हादसे को अंजाम देेने के बाद कार चालक मय कार के मौके से भागने में कामयाब हो गया। बताते है कि हादसे पर जुटे नागरिकों ने पुलिस को सूचना दी तब पुलिस ने मौके पहुंच कर दोनों घायलो को उपचार के लिए उझानी अस्पताल भेजा जहां से दोनों की नाजुक हालत देखते हुए जिला अस्पताल रैफर कर दिया। परिजनों के मुताबिक दोनों युवकों कोे हालत गंभीर होनेे पर बरेली हायर सेन्टर भेज दिया गया है।
कछला चैकी पुलिस ने कार को पकड़ कर छोेड़ा
उझानी। आज शाम हुए सड़क हादसे के बाद घायल युवकों के परिजनों ने बताया कि कछला चैकी पुलिस ने हादसे को अंजाम देने वाली कार को पकड़ लिया है। जब इस बाबत कछला चैकी प्रभारी रजनीश यादव से बात की गई तो वह तपाक से बोले कार पकड़ी भी गई और छोड़ भी दिया। जब उनसे पूछा गया ऐेसा क्यों किया तो वह बोेले वादी पक्ष की कोई तहरीर नही आई है जब तहरीर आएगी तब कार को अरैेस्ट कर लिया जाएगा। दरोगा के गैर जिम्मेदारी वाली बात पर जब प्रभारी निरीक्षक विशाल प्रताप सिंह से बात की गई तो उन्होंने बताया कि हादसे को अंजाम देने वाली कार नही पकड़ी गई है दूसरी कार को रोका गया और चालक की बात से संतुष्ट होकर चैकी पुलिस ने कार छोड़ दी थी। उन्होंने बताया कि हादसे को अंजाम देने वाली कार की तलाश शुरू कर दी गई है।
Up Namaste > Blog > जनपद बदायूं > उझानी > कार – बाइक की टक्कर में दो युवक घायल