उत्तर प्रदेशजनपद बदायूं

उझानी पालिका प्रशासन ने खम्बों पर लगी बाइ फाई की केबिलोें को उतारा, बीएसएनएल की केबिलों को नही छोड़ा

  • बैंकों समेत जरूरी सेवाएं हुई बाधित

उझानी(बदायूं)। नगर पालिका प्रशासन ने बाइ फाई के जरिए इंटरनेट सुविधाएं दे रही विभिन्न निजी कम्पिनयों के अलावा भारत संचार निगम लिमिटेड की नगर में लगी केबिलों को बुधवार को उतार कर अपने कब्जें में ले लिया है। बीएसएनएल की केबिलों के उतर जाने से नगर के सरकारी और निजी बैंकों का कामकाज लगभग ठप्प हो गया है। बीएसएनएल अधिकारियों ने पालिका प्रशासन की मनमानी पर रोष जताते हुए कहा हैं कि उसके गैर जिम्मेदाराना कदम से नगर के सभी बैंकों एवं जरूरी जन सेवाओं पर व्यापक रूप से असर पड़ सकता है।

उझानी नगर में इन दिनों निजी कम्पिनयों नेें बाइ फाइ इंटरनेट कारोबार बढ़ाने के लिए पूरे नगर में बिजली के खम्बों समेत भवनों तक पर अपनी केबिलों का जाल बिछा रखा है। दूसरी ओर भारत संचार निगम लिमिटेड ने नगर की बैंकों, डाकखाना, एलआइसी समेत जरूरी सरकारी और निजी कम्पिनयों को इंटरनेट सुविधा देने के लिए अपनी केबिलों को खम्बों के जरिए संस्थानों तक पहुंचाया है। बताते हैं कि बुधवार को पालिका प्रशासन ने अचानक बिना पूर्व सूचना दिए केबिलों के जाल को उतारने के बाद केबिलों को अपने कब्जें में ले लिया है। पालिका प्रशासन ने बीएसएनएल की केबिलों को भी उतार लिया है। बीएसएनएल की केबिलों के उतर जाने के बाद नगर की बैंकों, डाकखाना समेत सरकारी और निजी जरूरी सेवाएं बाधित हो गई है। महाशिवरात्रि समेत अन्य त्यौहारों के होने की जानकारी होने के बाबजूद पालिका प्रशासन ने इंटरनेट सेवाओं के लिए सरकारी केबिलों को भी उतार लेने से बड़ी समस्या खड़ी हो गई है।

इस संदर्भ में भारत संचारा निगम लिमिटेड के अधिकारियों ने बताया कि पालिका प्रशासन द्वारा अचानक से केबिलों को उतारने के कारण संचार सेवाएं बाधित हुई हैं। अधिकारियों ने बताया कि इस मामले में पालिका प्रशासन से वार्ता करने का प्रयास किया जाएगा ताकि संचार सेवाओं को बाहल किया जा सके। पालिका प्रशासन द्वारा केबिल उतारने से बैंक आफ बडौदा, पंजाब नेशनल बैंक, प्रथमा बैंक, यूनियन बैंक समेत एलआइसी और अन्य संस्थानों के कामकाज प्रभावित हो सकता है।

बीएसएनएल अधिकारियों ने बताया कि पालिका प्रशासन के इस कदम से केबिलों के टुकड़े हो गए होंगे। उनका कहना है कि त्यौहार सिर पर है और पुनः इंटरनेट सेवाएं बहाल करने में दो से तीन दिन का समय लग सकता है जिससे इस दौरान बैंकों में आने वाली आम जनता को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। इस मामले में पालिका प्रशासन के अधिकारियों से फोन पर जानकारी का प्रयास किया मगर फोन नाट रिचेविल आ रहे थे।

Leave a Reply

error: Content is protected !!