उझानीजनपद बदायूं

केन्द्रीय मंत्री बीएल वर्मा ने सांसद निधि से होने वाले विकास कार्यो का किया शिलन्यास

Up Namaste

बिल्सी विस क्षेत्र में होने हैं 1 करोड़ 65 लाख रुपया से विकास कार्य

उझानी(बदायूं)। केन्द्रीय सहकारिता मंत्री बीएल वर्मा ने बिल्सी विधानसभा क्षेत्र में सांसद निधि से होने वाले विकास कार्यो की आधारशिला रखी। इसके उपरांत विकास कार्यो के निर्माण प्रारंभ हो गया। इस अवसर पर श्री वर्मा ने कहा कि विकास कार्यो का सीधा लाभ आम जनता को मिलता है। उन्होंने कहा कि पीएम नरेन्द्र मोदी की प्राथमिकता भी सबका साथ सबका विकास पर आधारित है।

रविवार की दोपहर से लेकर देर रात तक केन्द्रीय मंत्री बीएल वर्मा ने भाजपा कार्यकर्ताओं और नेताओं के साथ उझानी कछला और गांव पारवारा तथा ज्योरा में एक करोड़ 65 लाख रुपया की लागात से होने वाले विकास कार्यो के निर्माण की आधारशिला रखी। श्री वर्मा ने उझानी नगर में सबसे पहले एमजीपी इंटर कालेज के खेल मैदान को मिनी स्टेडियम बनाने के लिए 30 लाख रुपया की लागात से बनने वाले दर्शकदीर्धा और कमरों की आधारशिला पूजन अर्चन के बाद रखी। इसके बाद श्री वर्मा ने भगवानदास पैलेस बसौमा रोड पर 16 लाख रुपया से होने वाली इंटरलाकिंग कार्य का शिलन्यास पूजा अर्चन के साथ किया। केन्द्रीय मंत्री श्री वर्मा ने सहसवान चौरहा स्थित अम्बेडकर पार्क में 10 लाख रुपया की लागता से बनने वाले रैन बसेरा का शिलन्यास किया।

नगर के गद्दीटोला स्थित कब्रिस्तान की 20 चार दीवारी के निर्माण कार्य की भी आधारशिला रखी। इसके अलावा क्षेत्र के उपनगर कछला स्थित मां भागीरथ के तट पर गंगा आरती स्थल पर 14 लाख रुपया की लागात से होने वाली इंटरलाकिंग का शिलन्यास किया। श्री वर्मा ने गांव पारवारा में 25 लाख रुपया की लागात से बनने वाले आधुनिक बारातघर की भी आधारशिला रखी वही ज्योरा गांव में साढ़े 14 लाख रुपया से बनने वाले बारातघर का शिलन्यास पूजन अर्चन के बाद किया। केन्द्रीय मंत्री श्री वर्मा ने कछला में नगर पंचायत द्वारा बनने वाली कान्हा गौशाला का भी शिलन्यास किया।

शिलन्यास के बाद मौजूद जनता जर्नादन को सम्बोधित करते हुए श्री वर्मा ने कहा कि वह बदायूं जनपद के चंहुमुखी विकास के लिए संकल्पित है। उन्होंने कहा कि आम जनता की सुविधा के लिए होने वाले निर्माण से क्षेत्रीय जनता को सीधा लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि गांवों में बरातघरों की वर्तमान समय में आवश्यकता महसूस की जा रही है जिससे उन्होंने ग्रामीण क्षेत्र में आधुनिक बरातघरों का निर्माण कराने का भी निर्णय लिया है। इस अवसर पर पूर्व मंत्री विमल कृष्ण अग्रवाल ने कहा कि विकास कार्यो से नागरिकों को जीवन संवारने का अवसर प्राप्त होता है। इस अवसर पर निलांशु अग्रवाल, राजन मेंदीरत्ता, किशन शर्मा, डा. हबीब अहमद, सचिन अग्रवाल, अरूण अग्रवाल, अखिल अग्रवाल, डा. शफात, राजीव गोयल, पवन वार्ष्णेय, अजय तोमर, विवेक राष्ट्रवादी, ग्रीशपाल सिंह आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Up Namaste

Leave a Reply

error: Content is protected !!