Uncategorized

आगरा में शराबी सास के चखना फरमान से परेशान बहू का विवाद पहुंचा परिवार परामर्श केन्द्र

आगरा। महानगर में शराबी सास के तरह-तरह के चखना बनाने क आर्डर से परेशान बहू ने अपना घर छोड़ दिया। पति ने उसे मनाने का प्रयास किया तब वह नही मानी और मामला परामर्श केन्द्र के पास पहुंच गया जहां दोनों पक्षों में समझौते के प्रयास किए जा रहे हैं। बहू का आरोप हैं कि शराबी सास शाम होते ही बोतल खोल कर बैठ जाती है और देर रात तक उसे कई प्रकार के चखना बनाने का आदेश देती रहती है।

महानगर की लोहामंडी की रहने वाली एक युवती ने सिकंदरा के रहने वाले युवक से लव मैरिज की थी। पत्नी को अधिकतर पति शराबी मिल जाते हैं लेकिन यहां ठीक इसके विपरीत है और युवती को सास शराबी मिल गई, बस फिर क्या था कि शराबी सास ने बहू को शराब पीने के दौरान कई प्रकार के चखना बनाने का हुक्म फरमा दिया और बोली- यह नियमित जारी रहे। बहू का कहना हैं कि ससुर की मौत के बाद शराबी बनी सास के कारण घर का माहौल बिगड़ने लगा और जब वह उनके फरमान से परेशान हो गई तब मायके आ गई। सास-बहू के विवाद के बाद पति ने पत्नी से घर चलने को कहा तब उसने शराबी सास के रहते घर जाने से साफ इंकार कर दिया जिससे मामला थाना व अदालत तक पहुंचा और फिर अब परिवार परामर्श केन्द्र तक पहुंच गया है जहां दोनों पक्षों में समझौते के प्रयास जारी है। केन्द्र के काउंसलर डॉ. अमित गौड़ ने बताया कि आज एक शराबी सास का मामला सामने आया है। बहू के आरोपो के बाद केन्द्र पर दोनों में समझौता कराने का प्रयास किया जा रहा है।

Leave a Reply

error: Content is protected !!