उत्तर प्रदेश

गाजीपुर में बारातियों से भरी बस पर एचटी तार गिरने से लगी आग, पांच की मौत, कई घायल

Up Namaste

गाजीपुर। उत्तर प्रदेश के जिला गाजीपुर में सोमवार की शाम बड़ा हादसा हो गया। यहां दुल्हन पक्ष की बारात लेकर अपने गंतव्य की ओर जा रही बस पर हाईटेंशन लाइन का तार गिर गया जिससे बस आग का गोला बन गई और देखते ही देखते पांच लोगों की मौत हो गई जबकि एक दर्जन से अधिक बाराती गंभीर रूप से घायल हुए हैं। हादसे को देख लोगों की रूह तक कांप गई।

बताते हैं कि मऊ से दुल्हन पक्ष के बारातियों को लेकर एक बस अपने गंतव्य की ओर जा रही थी। बस मरदह थाना क्षेत्र में सोमवार की शाम लगभग चार बजे पहुंची ही थी कि अचानक एचटी लाइन का तार टूट क बस पर गिर पड़ा। बताते हैं कि तार गिरते ही बस में आग लग और बस आग का गोला बन गई। बताते हैं कि बरातियों ने बस से कूद-कूद कर अपनी जान बचानी शुरू कर दी लेकिन बस से सभी बराती न उतर सके और बस में पांच बरातियों के जिंदा जल कर मर जाने की सूचना है वही लगभग एक दर्जन बारातियों के घायल होने की खबर है। बताते हैं कि बस में लगी आग इतनी भयावह थी कि रास्ते से गुजर रहे नागरिकों के अलावा आसपास के ग्रामीणों की इतनी हिम्मत न हुई कि वह राहत बचाव कार्य कर सके।

हादसे की सूचना पर पुलिस एवं प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंच गए और किसी तरह से आग पर काबू पाने के बाद घायलो को उपचार के लिए अस्पतालों में भेजा वही शवों को पीएम के लिए अपने कब्जें में लेकर भेजा है।

करंट के चलते बस से उतरने में विफल रहे बाराती
बताते हैं कि जैसे ही बस में एचटी लाइन का तार गिर वैसे ही बस में तेज करंट का प्रवाह हो गया जिससे बराती बस से उतरने में नाकाम रहे और इस बीच आग ने विकराल रूप धारण कर लिया जिससे बड़ा हादसा सामने आ गया।

सीएम योगी ने जताया दुख, मृतकों को पांच लाख और घायलो का 50 हजार सहायता का किया ऐलान
गाजीपुर में भीषण बस हादसे का सीएम योगी आदित्यनाथ ने संज्ञान लिया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मृतकों के परिजनों को पांच-पांच लाख रुपये और गंभीर घायलों को पचास हजार रुपये देने का ऐलान किया। साथ ही निःशुल्क उपचार कराये जाने के निर्देश दिए। उन्होंने प्रशासनिक अधिकारियों को आदेश दिया कि वे तत्काल घटनास्थल पर पहुंचें। जिला प्रशासन के अधिकारियों को इस संबंध में निर्देश दिए गए हैं। सीएम योगी ने कहा है कि अधिकारी मौके पर पहुंच कर घायलों के बेहतर इलाज की व्यवस्था करें। राहत और बचाव कार्य में तेजी लाई जाए। सीएम योगी ने हादसे में मृतकों के प्रति संवेदना जाहिर की है।

Up Namaste

Leave a Reply

error: Content is protected !!