बदायूं। जनपद के उपनगर अलापुर में आज रात बाइक सवार दंपति को अज्ञात वाहन ने रौंद दिया जिसमें दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे पर पहुंची पुलिस ने दोनों को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है।
हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल सफी मुहम्मद पुत्र लल्ला और उसकी पत्नी रोशनी को बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल रैफर कर दिया है। हादसे को अंजाम देने वाला चालक मय वाहन के फरार होने में सफल हो गया।