सहसवान

ठंड के मद्देनजर सीओ सहसवान ने निर्धन स्कूली बच्चों को बांटी ड्रेस जूते,मोज, जर्सियां

सहसवान (बदायूं)। सीओ चंद्रपाल सिंह ने मंगलवार को मो. अकबराबाद स्थित बालक प्राथमिक विद्यालय मे ठंड के मद्देनजर निर्धन मासूम बच्चों की जरूरत को देखते हुए उन्हें स्कूल ड्रेस, जूते, मोजे, जर्सियां बांटी। सीओ से ड्रेस,जूते,मोजे जर्सियां पाकर बच्चों के चेहरे खिलखिला उठे। इस दौरान बच्चों की हालत पर सीओ भावुक हो उठे।

इस अवसर पर विद्यालय के प्राध्यापक अशरफ अली ने सीओ की जमकर प्रशंसा करते हुए कहा कि सीओ चर्न्द्पाल सिंह अपने फर्ज को निभाने के साथ ही इंसानियत का फर्ज भी बखूबी निभाया है। बताते हैं कि सीओ चंद्रपाल समय समय पर निर्धन असहाय लोगो की मदद करते रहते हैं। इस मौके पर अशरफ अली,सुलेखा महेशवरी,आजम सहित तमाम स्कूल स्टाफ मौजूद रहा ।

Leave a Reply

error: Content is protected !!