जनपद बदायूं

रविवार को हुए सड़क हादसे में घायल ग्रामीण की इलाज के दौरान मौत, बेटे की हालत गंभीर

बदायूं। रविवार की शाम उसैहत क्षेत्र के अटैना घाट के समीप बोलेरो कार की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हुए कासगंज जनपद निवासी एक ग्रामीण की जिला अस्पताल में मौत हो गई जबकि उसके पुत्र की हालत गंभीर बनी हुई हैै। पुलिस ने शव का पीएम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया है। ग्रामीण की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।

कासगंज जिले के थाना सिकंदरपुर वैश्य के गांव नगला शीशम के रहने वाले रनवीर (45) पुत्र रामस्वरुप अपने पुत्र पिंटू के साथ बाइक से गमी की होली में बताशे देने रविवार को उसावां क्षेत्र स्थित अपनी रिश्तेदारी में आए थे। रिश्तेदारी में बताशे देने के बाद पिता-पुत्र वापस गांव लौट रहे थे। बाइक सवार पिता-पुत्र जैसे ही उसहैत क्षेत्र के गांव अटैना घाट के नजदीक पहुंचे, तभी विपरीत दिशा से आ रही बोलेरो ने बाइक में टक्कर मार दी। टक्कर लगने से पिता-पुत्र दोनों गंभीर रुप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायलों को अस्पताल भिजवाया। जहां पिता को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया, जबकि पुत्र का उपचार किया जा रहा है। शव को देखते ही परिवार वाले फफक पड़े। जिससे पीएम हाउस पर मौजूद लोगों की आंखे नम हो गई।

Leave a Reply

error: Content is protected !!