उझानी

विस चुनाव में पिछड़ा समाज उनका शोषण करने वाली भाजपा सरकार को उखाड़ फेकेंगाः श्यामलाल पाल

उझानी,(बदायूं)। समाजवादी पार्टी के प्रदेश महासचिव श्यामलाल पाल ने आज यहां कहा कि भाजपा सरकार के पांच साल के शासन काल में सर्वाधिक शोषण पिछड़े वर्ग का हुआ है। उन्होंने कहा कि पिछड़ा समाज भाजपा सरकार की गलत नीतियों के कारण आर्थिक और सामाजिक तौर पर पिछड़ा चला गया। उन्होंने दावा किया है कि इस चुनाव में पिछड़ा वर्ग भाजपा सरकार को उखाड़ फेकेगा।

एटा से बदायूं भ्रमण पर जाते वक्त बाइपास हाइवे पर यूपी नमस्ते से बातचीत करते हुुए सपा के प्रदेेश महासचिव श्यामलाल पाल ने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार की दमनकारी नीतियों के कारण पिछड़ा वर्ग निरंतर पिछड़ता चला गया है। उन्होंने कहा कि पिछड़ों को न तो खेती में सरकारी नीतियों का लाभ मिला और न ही उसे कोई नौकरी या व्यापारिक रूप से लाभ मिला है जिससे वह सामाजिक तथा आर्थिक रूप से कमजोर होता चला गया। श्री पाल ने कहा कि सपा सरकार के शासनकाल में पिछड़ों के उत्थान के लिए एक नही अनेक योजनाएं संचालित की गई जिससे पिछड़े वर्ग का युवा, किसान और व्यापारी निरंतर प्रगति की ओर बढ़ता रहा लेकिन भाजपा सरकार बनते ही उसका शोषण शुरू हो गया। उन्होंने सर्वाधिक आर्थिक रूप से कमजोर माने जाने वाले पाल समाज के युवाओं से जागरूक होने और राजनीति में अपनी पकड़ बनाने का आह्वान किया ताकि वह प्रगति के पथ पर चल सके। श्री पाल ने कहा कि आगामी विस चुनाव में पाल समाज समेत पूरा पिछड़ा वर्ग सपा के साथ है और वह भाजपा सरकार को उखाड़ फेकेगा जिससे सपा की सरकार अखिलेश यादव के नेतृत्व में बनेगी।

Leave a Reply

error: Content is protected !!