बदायूं। जिलाधिकारी दीपा रंजन ने मुख्य विकास अधिकारी निशा अनंत, जिला विकास अधिकारी चन्द्र शेखर व अन्य सम्बंधित अधिकारियों के साथ पंचायत राज शिक्षा जल निगम बाढ़ खंड नलकूप सहित अन्य विभागों साथ समीक्षा बैठक की।
डीएम ने डीपीआरओ से पंचायत भवन की स्थिति जानी एवं इसका सत्यापन कराने के भी निर्देश दिए हैं। उन्होंने प्रत्येक ग्राम सचिव को 2.2 आदर्श गांव चयन करने के भी निर्देश दिए हैं जहां साफ.सफाई, डोर टू डोर कूड़ा उठान, खाद के गड्ढे आदि प्राथमिकता पर कार्य किए जाएंगे। डीएम ने शिक्षा विभाग से विद्यार्थियों को चिकित्सीय सुविधाएं पुस्तके एवं राशन मोहिया कराने के संबंध में जानकारी ली। जल निगम द्वारा गांवों में ओवरहेड टैंक के कराए जा रहे हैं निर्माण एवं पाइप लाइन कनेक्शन के संबंध में डीएम ने जानकारी ली। डीएम ने जल निगम को निर्देश दिए हैं कि प्रत्येक घर में पानी का कनेक्शन दिया जाए पानी का कनेक्शन ना लेने वालों की सूची गांव में चस्पा की जाए। बचे ओवरहेड टैंक की डीपीआर प्रेषित करें। डीएम ने निर्देश दिए हैं कि विद्युत एवं आंतरिक दोष से खराब राजकीय नलकूपों को जल्द से जल्द ठीक किया जाए जिससे किसानों को फसल की सिंचाई करने में कोई परेशानी ना हो। नलकूप एवं विद्युत विभाग आपस में समन्वय स्थापित कर समस्याओं का जल्द से जल्द निस्तारण करें।
Up Namaste > Blog > जनपद बदायूं > प्रत्येक घर तक पानी पहुंचाया जाए: डीएम