उझानी(बदायूं)। कोतवाली क्षेत्र में मायके गई पत्नी के न लौटने पर अवसाद में आए एक युवक ने बीते दिन सल्फाज गटक लिया। जब उसकी हालत बिगड़ी तब परिजन उसे इलाज के लिए मेडीकल कालेज ले गए जहां आज उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। युवक कार चालक और शराबी किस्म का था। युवक की मौत पर परिजनों में कोहराम मच गया है।
कोतवाली क्षेत्र के गांव तेलिया नगला निवासी ओमकार साहू का 26 वर्षीय पुत्र बबलू साहू ने बीते दिन अपने घर में सल्फाज निगल लिया। बताते हैं कि जब उसकी हालत बिगड़ी तब परिजनों के होेश उड़ गए और वह आनन फानन उसे इलाज के लिए राजकीय मेडीकल कालेज ले गए। बताते हैं कि मेडीकल कालेज में युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई। बताते हैं कि बबलू की मौत की सूचना अस्पताल प्रशासन ने पुलिस को दी तब पुलिस ने अस्पताल पहुंच कर शव को पीएम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया।
पोस्टमार्टम हाउस पर मृतक के भाई श्याम ने बताया कि बबलू शराबी किस्म का था और वह निजी कार चालक था। भाई ने बताया कि बबलू की शादी दिल्ली के संगम बिहार की रहने वाली युवती से हुई लेकिन वह उसकी शराब की लत के चलते अपने मायके चली गई और फिर वापस न लौट सकी। भाई श्याम ने बताया कि तीन-चार दिन पहले बबलू अपनी पत्नी को बुलाने उसके घर गया था लेकिन उसने आने से इंकार कर दिया जिससे वह अवसाद में आ गया और फिर उसने मौत का रास्ता चुन लिया। युवक की मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है।