बिल्सी,(बदायूं)। महाराणा प्रताप राजकीय पीजी कालेज में महिला प्रकोष्ठ एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के संयुक्त तत्वावधान में आजादी का अमृत महोत्सव के तहत पिछले दिनों भारतीय संविधान आंदोलन में महात्मा गांधी के संघर्षों उनके प्रयासों एवं राष्ट्र को एक सूत्र में पिरोने के लिए उनके कर्तव्यों और प्रयासों पर एक भाषण प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमें कालेज की छात्र – छात्राओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।
प्रतियोगिता में सफल रहने वाली छात्र.छात्राओं को प्राचार्या डा.वसुधा श्रीवास्तव ने सौम्या माहेश्वरी, शिवानी, दलबीर, विनीता यादव, रचना, अरुण सहगल, सोनी चौहान, अंजलि, दीक्षा तिवारी और आदित्य कुमार सिंह को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ पंकज कुमार सिंह ने महात्मा गांधी के जीवन संघर्ष उनकी देश सेवा और उनके जीवन मूल्यों के बारे में विस्तार से बताया। कार्यक्रम का संचालन कर रही आराधना वर्मा ने महात्मा गांधी का महिलाओं के प्रति दृष्टिकोण उन्हें सशक्त बनाने के प्रयासों एवं शिक्षित होकर किस प्रकार से अपने अधिकारों के प्रति सजग हो सकती है अपना सारगर्भित विचार रखा। इस मौके पर अब्दुल रईस, सुभाष बाबू, सतेंद्र, आरती, शिवानी आदि मौजूद रहे।