उझानी

महिला सिपाही ने एसएसपी कार्यालय में की आत्मदाह की कोशिश, मुंशी के खिलाफ दर्ज हुआ केस

उझानी,(बदायूं)। लाइन हाजिर चल रही कोतवाली में तैनात महिला सिपाही ने आज अपने उत्पीड़न पर कार्रवाई न होने पर एसएसपी कार्यालय पहुंच कर पैट्रोल छिड़क कर आत्मदाह का प्रयास किया जिसे मौके पर मौजूद पुलिस कर्मियों ने विफल कर दिया। पुलिस अधीक्षक ग्रामीण ने महिला सिपाही से जानकारी ली और फिर मुंशी के खिलाफ अभियोग पंजीकृत करने के निर्देश उझानी पुलिस को दिए। पुलिस ने महिला सिपाही की तहरीर पर मुंशी के खिलाफ छेड़छाड़ और मारपीट का अभियोग पंजीकृत कर लिया है।

कोतवाली में तैनात महिला सिपाही का गत सोमवार को तबादले को लेकर कोतवाली के मुंशी गुलाब सिंह से हूंकतांक और हाथापाई हो गई थी। कोतवाली में विवाद के बाद महिला सिपाही ने अधिकारियों को कोतवाली पुलिस की करतूत बताई मगर उससे उसे कोई राहत न मिली। मंगलवार को उक्त महिला सिपाही को मुंशी समेत लाइन हाजिर कर दिया गया। लाइन हाजिर होने के बाद वायरल आडियो-वीडियो में महिला सिपाही ने प्रभारी निरीक्षक समेत अन्य पुलिस कर्मियों पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि कोतवाली में एक ही जाति का बोलबाला है और इस जाति के पुलिस कर्मी बिना छुट्टी लिए आ-जा सकत हैं जबकि अन्य जाति के पुलिस कर्मियों का उत्पीड़न किया जाता है। आडियो में इंस्पेक्टर कहते हैं कि यहां ऐसा ही चलेगा।
बताते हैं कि उसके उत्पीड़न पर अधिकारियों की चुप्पी देख महिला सिपाही शुक्रवार की सुबह वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंची जहां उसने अपने ऊपर पैट्रोल छिड़क कर आत्मदाह का प्रयास किया मगर मौके पर मौजूद पुलिस कर्मियों ने विफल कर दिया हालांकि इसकी पुष्टि कोई पुलिस अधिकारी नही कर रहा है। महिला सिपाही के आत्मदाह के प्रयास की सूचना पर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सिद्धार्थ वर्मा अपने कार्यालय पहुंच गए और उन्होंने महिला कांस्टेबिल से बातचीत कर उसे शांत करने का प्रयास किया मगर वह अपने उत्पीड़न करने वाले पुलिस कर्मियों पर कार्रवाई चाहती थी। बताते हैं कि महिला सिपाही के बातचीत कर एसपी ग्रामीण ने कोतवाली पुलिस को मुंशी गुलाब सिंह के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करने के निर्देश दिए। बताते है कि महिला सिपाही ने दी तहरीर में कहा कि कोतवाली में एक ही बिरादरी के पुलिस कर्मियों के कारण मुंशी उसका उत्पीड़न करता था और उसे अश्लील निगाहों से देखता था साथ ही उसके साथ अभद्र भाषा का प्रयोग भी करता था और जब उसने विरोध किया तो उसके खिलाफ मारपीट कर दी। पुलिस ने उसकी तहरीर पर छेड़छाड़ से संबंधित धारा 354 घ और मारपीट की धारा 323 के तहत मुंशी गुलाब सिंह के खिलाफ अभियोग पंजीकृत कर लिया है। इस मामले में जानकारी करने पर प्रभारी निरीक्षक शैलेन्द्र सिंह ने बताया कि अभियोग पंजीकृत कर जांच शुरू कर दी गई है।

तो क्या मुंशी मोहरा बन गया?
उझानी। कोतवाली में पुलिस कर्मियों के विवाद और शुक्रवार को महिला सिपाही द्वारा आत्मदाह के प्रयास के बाद दर्ज रिपोर्ट पर चर्चा होने लगी है। चर्चाओं और सूत्रों की माने तो महिला सिपाही प्रभारी निरीक्षक समेत अन्य पुलिस कर्मियों पर कार्रवाई चाहती थी लेकिन मुंशी के खिलाफ अभियोग पंजीकृत करा कर अधिकारियों ने अपना पल्ला झाड़ लिया है।

Leave a Reply

error: Content is protected !!